कोरोना वायरस के असर में मददगार हैं ये फूड्स, स्वाद और गंध की क्षमता की वापसी में निभा सकते हैं भूमिका
कोरोना के चलते खत्म होनेवाली गंध और स्वाद की क्षमता को वापस आने में लंबा समय लग सकता है. आपके लिए सिर्फ ऐसे फूड को बताया जा रहा है जो आपकी परेशानी में फायदेमंद साबित हो सकता है.
![कोरोना वायरस के असर में मददगार हैं ये फूड्स, स्वाद और गंध की क्षमता की वापसी में निभा सकते हैं भूमिका These food may help reduce coronavirus side effects, smell and taste capacity can return कोरोना वायरस के असर में मददगार हैं ये फूड्स, स्वाद और गंध की क्षमता की वापसी में निभा सकते हैं भूमिका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/28121347/pjimage-2020-12-28T064239.333.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस से संक्रमित होनेवालों में गंध और स्वाद की क्षमता का खात्मा शुरुआत में बीमारी का असर माना गया. लेकिन जब वायरस से पीड़ित होनेवालों की संख्या में उसका प्रतिशत बहुत ज्यादा दर्ज किया गया, तो उसे भी लक्षणों में शामिल कर लिया गया. कोरोना के चलते खत्म होनेवाली गंध और स्वाद की क्षमता को वापस आने में लंबा समय लग सकता है. ये बहुत ही चिंताजनक स्थिति होती है और उसके लिए कोई दवा भी नहीं है जो आपकी संवेदनशीलता को बहाल कर दे. आपके लिए सिर्फ ऐसे फूड को बताया जा रहा है जो आपकी परेशानी में फायदेमंद साबित हो सकता है.
अजवाइन अजवाइन एलर्जी और सर्दी लगने की सूरत में कामयाब नुस्खा है. गर्म मसाले में शामिल अजवाइन का स्वाद बहुत तेज होता है और ये सीने की जकड़न के लिए भी मुफीद है. एक चम्मच अजवाइन को कपड़े की पोटली में बांधकर सूंघने से फायदा हो सकता है.
लहसुन कई बीमारियों से सुरक्षा और के लिए लहसुन प्रकृति का अनमोल तोहफा है. उसका स्वाद बहुत तेज होता है और सांस की रुकावट को दूर करने में दवा के तौर पर मददगार माना है. उससे स्वाद की क्षमता बहाल होने में मदद मिल सकती है. लहुसन को पानी में उबालने के बाद जोशांदा बनाकर पीने से आपकी समस्या में मददगार हो सकता है.
लाल मिर्च इस बारे में कोई वैज्ञानिक रिसर्च मौजूद नहीं है, लेकिन आम प्रयोग से पता चला है कि लाल मिर्च से बंद नाक खुल जाती है. इसके अलावा उससे सूंघने और चखने की क्षमता की स्थिति में फायदा पहुंचता है.
अरंडी का तेल एलर्जी में अरंडी का तेल या कैस्टर ऑयल औषधी के रूप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. खांसी, सर्दी, सूंघने और चखने की क्षमता की बहाली में कामयाब नुस्खा हो सकता है. इसके लिए अरंडी के तेल को गर्म कर उसके दो बूंद नाक के नथुने में डालने के बाद गहरा सांस लेने और भाप लेने के लिए पानी में शामिल करने से तत्काल फायदा मिल सकता है.
जला हुआ नींबू नींबू या संतरे को आग पर जलाकर सूंघने से गंध और स्वाद की क्षमता में तेजी से फायदा होता है. हालांकि इसके कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिले हैं.
किस डायरेक्टर को सिर्फ़ 3.5 लाख की फीस देकर मुकेश भट्ट ने कमाया था 70 करोड़ का मुनाफ़ा
IND Vs AUS Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी कामयाबी, रहाणे के बाद जडेजा भी पवेलियन लौटे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)