एक्सप्लोरर
चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को फेकने के बजाए, इस तरह से काम में लाएं
बची हुई चाय की पत्ती के फायदे से अब तक अंजान हैं तो आपको इसके फायदे जानने चाहिए इससे आपकी कई मुश्किलें आसान हो जाएगी..
![चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को फेकने के बजाए, इस तरह से काम में लाएं this is the amazing way to reuse chai patti चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को फेकने के बजाए, इस तरह से काम में लाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/9e17a8a7cb254d41df5477e1bfe221101673255702720603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चायपत्ती को कैसे करें रीयूज
How To Reuse Chaipatti: चाय हर कोई पीता है हर किसी के घर में सुबह शाम 2 वक्त तो चाय बनती ही है, ऐसे में हम जब भी चाय बनाते हैं उसकी पत्तियों को फेंक देते हैं. हमें यह वेस्ट मटेरियल लगता है लेकिन दोबारा ऐसा करने से पहले आपको यह बात जननी चाहिए कि बची हुई चाय की पत्ती ना सिर्फ आपके सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि आपके हाउसहोल्ड वर्क में भी काफी मदद कर सकती है. जानिए इसके बारे में..
चाय पत्ती के फायदे
- चाय पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो जख्म भरने में मदद करते हैं, चाय पत्ती को साफ करने के बाद पानी में उबाल लें, इसे चोट पर लगाएं और फिर थोड़ी देर के बाद चोट वाली जगह धो लें.
- चाय पत्ती से टैनिंग भी दूर हो सकती है, इससे कोहनी का कालापन दूर किया जा सकता है. ऐसे में पहले चाय पत्ती को साफ करके सुखा लें, अब इसे पीसकर बेकिंग सोडा और पानी में मिलाकर घोल बना लें और कोहनी पर स्क्रब करें इससे टैनिंग दूर हो जाएगी.
- चाय पत्ती का पानी क्रोकरी साफ करने में बहुत मददगार है अगर ऑइली बर्तन को साफ करना मुश्किल हो गया है तो आप चाय पत्ती के पानी में डिश वाश मिलाकर बर्तनों को साफ कर सकती है.
- बची हुई चाय की पत्ती दुबारा पानी में डालकर उबालें, उस पानी से घी और तेल के धब्बे साफ करें इससे डब्बे की दुर्गंध चली जाएगी.
- अक्सर मक्खियां किचन में भिनभिनाती नजर आती हैं ऐसे में इसे भगाने के लिए चाय की पत्ती की पोटली बना कर रख दें. मक्खियां भाग जाएंगी.
- चाय बनने के बाद जो चाय पत्ती बच जाती है उसे सुखाकर रखलें और जब काबुली चना बनाए तो उसकी एक पोटली बनाकर बर्तन में डाल दें, इसेसे काबुली चने का रंग बहुत अच्छा दिखता है.
- घर में अगर पेड़ पौधे लगा रखे हैं तो इसमें वक्त वक्त पर खाद डालने की जरूरत होती है, ऐसे में बची चायपत्ती को साफ कर लें और गमले में डाल दें, आप के पौधे इससे स्वस्थ रहेंगे.
- बची हुई चाय पत्ती से आप बालों को प्राकृतिक कंडीशनर प्रोवाइड करा सकते हैं, इसके लिए चाय की बची हुई पत्तियों को एक बार धो लें और इन्हें दोबारा पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से अपने बालों को साफ करें हमेशा कुछ दिनों पर ऐसा करने से बालों में प्राकृतिक चमक आ जाएगी.
- लकड़ी से बनी हुई चीजों को चमकदार बनाने में भी बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं, बची हुई चाय पत्तियों को दोबारा से पानी में उबाल लें और इसे किसी शीशे या स्प्रे की बोतल में डाल दें अब इसे लकड़ी से बने सामानों की सफाई करें इससे शानदार चमक आएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)