चिकन टिक्का मसाला खाने आशा भोसले के रेस्टोरेंट पहुंचे टॉम क्रूज, दो बार ऑर्डर किया ये डिश
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने शूटिंग से ब्रेक लेकर बर्मिंघम में दो प्लेट भारतीय डिश का आनंद उठाया. मशहूर सिंगर आशा भोसले ने खुद इसकी पुष्टि की है और उन्होंने एक्टर का शुक्रिया अदा किया है.
भारतीय डिश की लोकप्रियता और पहचान दुनिया भर में है. ये किसी के भी मुंह में पानी ला सकती है. इसको कोई भी छोड़ना नहीं चाहता, चाहे हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ही क्यों न हों. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना! दरअसल, ब्रिटेन के बर्मिंघम में एक्टर ने मशहूर सिंगर आशा भोसले के आशा नामी भारतीय रेस्टोरेंट का दौरा किया और वहां के फूड से खुद को रोक नहीं सके.
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने किया भारतीय रेस्टोरेंट का दौरा
आशा भोसले ने हॉलीवुड एक्टर की ब्रिटेन के रेस्टोरेंट में मौजूदगी को खुद स्वीकार किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मुझे ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि टॉम क्रूज ने आशा में अपने खाने का आनंद उठाया." उन्होंने दूसरी बार भी उनको आने का निमंत्रण दिया और कहा, "मैं आगे जल्द ही फिर उनके दौरे को देखती हूं!"
View this post on Instagram
चिकन टिक्का मसाला का दो बार किया ऑर्डर
रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम क्रूज ठीक किसी दूसरे गेस्ट की तरह भरोसेमंद भारतीय भोजन का आनंद उठाना चाहते थे. उनको चिकन टिक्का मसाला इतना पसंद आया कि उन्होंने दो बार ऑर्डर किया. बताया जाता है कि टॉम को डिश से इतनी खुशी मिली कि एक बार खाने के बाद उन्होंने फौरन दूसरी बार का ऑर्डर किया.
रेस्टोरेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज सेर क्रूज के दौरे की और जानकारी मिलती है. स्टाफ के साथ रेस्टोरेंट के बाहर टॉम क्रूज की एक तस्वीर रेस्टोरेंट की तरफ से पोस्ट की गई और लिखा, "आशा में टॉम क्रूज का स्वागत करना सौभाग्य की बात है." कैप्शन में लिखा गया, "टॉम ने हमारे मशहूर चिकन टिक्का मसाला का ऑर्डर किया और बहुत ज्यादा आनंद उठाया, जैसे ही उन्होंने पूरा किया, उन्होंने एक बार फिर ऑर्डर किया." रेस्टोरेंट ने उसे अपने लिए सबसे 'बड़ी तारीफ' माना.
View this post on Instagram
किसी भारतीय रेस्टोरेंट में दिग्गज एक्टर की मौजूदगी उनके फैंस के लिए निश्चित रूप से एक कीमती पल था. कई लोगों ने आशा भोसले के इंस्टाग्राम पर 'अद्भुत' बताया. हालांकि, रेस्टोरेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ यूजर ने सवाल उठाया कि रेस्टोरेंट आनेवाले क्या वास्तव में टॉम क्रूज थे.
यह भी पढ़ें