Chocolate Bread Peda Recipe: बेहद आसान तरीके से घर पर ही बनाएं बाजार जैसा चॉको ब्रैड पेड़ा, ये है रेसिपी
Chocolate Bread Peda Recipe: लोग बहुत शौक से चॉकलेट खाना पसंद करते हैं तो इस बार आप फेस्टिवल में अगर चॉकलेट की कोई मिठाई बनाना चाहते हैं तो चॉको ब्रैड पेड़ा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
Choco Bread Peda Recipe Kitchen Hacks: चॉकलेट (chocolate) खाना तो ज्यादातर लोगों को पसंद आता ही है. चाहे वह चॉकलेट (chocolate) आइसक्रीम हो, चॉकलेट केक हो या चॉकलेट से बनी कोई भी चीज हो. लोग बहुत शौक से चॉकलेट खाना पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग अपने फ्रिज में मिठाई और चॉकलेट रखना पसंद करते हैं, ताकि जब भी मन करे तो तुरंत निकालकर इसे खा लें. मिठाई वैसे घर में भी बनाई जा सकती है और इसमें मिलावट का भी कोई डर नहीं रहता. वहीं अगर आप कुछ इंस्टेंट रेसिपी बनाना चाहते हैं तो चॉकलेट से पेड़ा बना सकते है. चॉकलेट पेड़ा बनाने के लिए अधिक चीजों की आवश्यकता नहीं है, इसे सीमित चीजों से भी घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. फेस्टिवल में अगर आप कोई मिठाई बनाना चाहते हैं तो चॉको ब्रैड पेड़ा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. चॉको ब्रैड पेड़ा एक आसान रेसिपी है, जिसे आप आसानी से कभी भी घर में बना सकते हैं. ये टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी है, जिसे आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को भी फेस्टिवल में खिला सकते हैं.
Health Care Tips: मिलावटी आटा कर सकता है सेहत खराब, इन टिप्स से करें पहचान
सामग्री
– 4 ब्रैडस्लाइस
– 5 छोटे चम्मच कंडैंस्ड मिल्क
– 2 बड़े चम्मच पिघली चौकलेट
– 2 बड़े चम्मच कद्दूकस किया नारियल.
चॉकलेट आइसक्रीम बनाने की विधि
ब्रैड को मिक्सी में डाल कर चूरा कर लें. एक कड़ाही में घी डाल कर ब्रैड का चूरा भून लें. अब इस में कंडैंस्ड मिल्क और पिघली चौकलेट डालकर पेड़े बना उन्हें नारियल में लपेट कर ठंडा कर सर्व करें.
ये भी पढ़ें
Health Care Tips: अखरोट के इस फेस पैक से पाएं चेहरे पर ग्लो, जानें बनाने का तरीका