Watch: किशोर कुमार का अनोखा फैन, सुरीले गानों से ग्राहकों का मनोरंजन करता है चायवाला
कोलकाता में एक चायवाला ग्राहकों का न सिर्फ चाय पिलाता है बल्कि उनका मनोरंजन किशोर कुमार के गानों से भी करता है. उसने भारत सरकार से मशहूर गायक को भारत रत्न देने की मांग की है.
कोलकाता में एक चायवाला न सिर्फ ग्राहकों को चाय परोसता है बल्कि उनका मनोरंजन किशोर कुमार के गाने गाकर भी करता है. 56 वर्षीय पलटन नाग मशहूर प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार के बड़े फैन हैं. उत्तरी कोलकाता के बेनियाटोला लेन में उनकी चाय की दुकान है. गायक के जन्म दिन पर नाग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
किशोर कुमार के गानों से ग्राहकों का मनोरंजन करता है चायवाला
वीडियो में उनको किशोर कुमार के गाने की लय में गाते देखा जा सकता है. दुकान पर ग्राहक न सिर्फ चाय की चुस्की का आनंद उठाते हैं बल्कि खुद को नाग की आवाज में किशोर कुमार के सुरीले गाने सुनकर खुश करते हैं. एक वीडियो में नाग को 'मैं शायर बदनाम' गाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने किशोर कुमार को केंद्र सरकार से सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न देने की मांग की है.
भारत सरकार से की गायक को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की मांग
नाग ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मैंने किशोर दा का जन्म दिवस 4 अगस्त को मनाया. मुझे खुशी है कि लोग मेरे गाने को पसंद करते हैं. गाना मेरा जुनून है. किशोर दा मेरे भगवान हैं और मेरे दिल में बसे हुए हैं. मैं मंच पर कार्यक्रम भी करता हूं. मेरी अपील है कि सरकार किशोर कुमार को भारत रत्न से नवाजे." उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा गायक बनने की थी लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें आजीविका के लिए पिता के साथ चाय बेचना पड़ा.
इंडिया टूडे से अपने एक सपने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे देश में बहुत ज्यादा प्रतिभा की बर्बादी होती है क्योंकि उनको समर्थन नहीं मिलता है. व्यक्तिगत तौर पर किसी ने मेरी सहायता नहीं की. जब तक कि कोई मदद नहीं करेगा, कोई कैसे ऊंचाई पर पहुंच सकता है?" ग्राहक अरीजीत मजूमदार का कहना है कि नाग की दुकान पर उनका आना न सिर्फ चाय पीने के लिए होता है बल्कि उनके गानों से आनंद उठाना भी होता है.
लाइफस्टाइल में शामिल ये आदतें आपके स्वास्थ्य के लिए हैं बेहद हानिकारक, तुरंत बदलें
Shilpa Shetty Healthy Cooking Recipe: हेल्दी फ्रूट एंड नट्स चिया सैलेड, भूख मिटाए वजन घटाए