Weekend Recipe: वीकेंड पर मेहमानों के सामने परोसे मलाई पनीर कोरमा, अंगुलियां चाटते रह जाएंगे लोग
Malai Paneer Korma Recipe: वीकेंड पर मेहमानों के सामने परोसेंगे मलाई पनीर कोरमा तो तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग. आइए जानते हैं वीकेंड स्पेशल मलाई पनीर कोरमा की रेसिपी.
![Weekend Recipe: वीकेंड पर मेहमानों के सामने परोसे मलाई पनीर कोरमा, अंगुलियां चाटते रह जाएंगे लोग Weekend Special Recipe: how to make malai paneer korma recipe in hindi Weekend Recipe: वीकेंड पर मेहमानों के सामने परोसे मलाई पनीर कोरमा, अंगुलियां चाटते रह जाएंगे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/a9a03c929c4ae2e3991c12e8a1dd1afe1659163206_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malai Paneer Korma Recipe: इस वीकेंड पर अगर घर पर मेहमान आ रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि लंच में क्या बनाएं तो टेंशन नहीं लीजिए. आज हम आपको मलाई पनीर कोरमा(Malai Paneer Korma) की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं. जिसे बनाना तो आसान है ही साथ ही स्वाद में लाजवाब है. यकीन मानिए मेहमान सब्जी खाकर बार बार आपकी तारीफ करते थकेंगे नहीं. आइए जानते हैं मलाई पनीर कोरमा की रेसिपी(Recipe).
मलाई पनीर कोरमा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
पनीर क्यूब्स में कटे हुए
ढाई चम्मच घी
लहसुन
अदरक
काली मिर्च
नमक
दूध
पुदीने के पत्ते के पाउडर
पानी
कटे हुए प्याज
आधा कप काजू का पेस्ट
कटी हुई हरी मिर्च
काली इलायची
1 कप दही
हरी इलायची
जायफल पाउडर
पुदीने के पत्ते
मलाई पनीर कोरमा बनाने का तरीका
एक कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, काली इलायची, हरी इलायची और काली मिर्च डालें. इन्हें अच्छे से प्याज पकने तक भूनें. फिर प्याज को निकाल कर ठंडा होने दें और फिर इसे पीस लें. दही में पीसा हुआ प्याज का पेस्ट डालें और अच्छे से मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें.
अब एक पैन गर्म करें और उसमें प्याज दही वाला पेस्ट डालें. इसके बाद इसमें काजू का पेस्ट डालें और अच्छे से मिलाएं. अब इसमें एक चुटकी नमक डालें और मिलाकर ढक्कन से ढक कर रख दें और 10 मिनट के लिए पकने दें. इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी और दूध डालें.
सबको अच्छे से मिला लें. लास्ट में इसमें जायफल का पाउडर और पनीर डालें और अच्छे से मिलाएं. अब इसे 10 मिनट के लिए पकने दें. लीजिए तैयार है आपका मलाई पनीर कोरमा. इस पर आप पुदीने(Paudina) के पत्ते से गार्निश कर परोस सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Side Effects Of Lipstick: कातिलाना लुक देने वाली लिपस्टिक सेहत के लिए बन सकती है जानलेवा, जानें कैसे
Health Benefits of Mulethi: गले का इंफेक्शन दूर करने के लिए कारगर है मुलेठी, जानें इस्तेमाल का तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)