Weight Loss Food: आजकल मोटापे से ज्यादातर लोग परेशान हैं. कई बार एक्सरसाइज और तमाम कोशिश के बाद भी वजन कम नहीं होता है. इसके पीछे की बड़ी वजह आपकी डाइट हो सकती है. वजन घटाने के लिए आप डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जिससे मोटापा तेजी से कम हो. हम आपको ऐसे 5 सुपर फूड के बारे में बता रहे हैं जिससे आपका वजन तेजी से कम होगा और आपका दिमाग और मूड भी हैप्पी रहेगा. आपको स्वस्थ रहने के लिए कुछ हेल्दी फूड (Healthy Food) को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. खासतौर से जो लोग मोटापा कम करना चाहते हैं उन्हें ये सुपरफूड जरूर खाने चाहिए. आइये जानते हैं इन सुपरफूड के बारे में.
वजन घटाने वाले सुपर फूड
- केल- वजन घटाने के लिए डाइट में केल जरूर शामिल करें. ये एक कैलोरी वाला सुपरफूड है जो गहरे हरे रंग का होता है. केल को लोग सलाद में काफी इस्तेमाल करते हैं. ये फाइबर का अच्छा सोर्स है. 1 कप केल खाने से सिर्फ 10 कैलोरी मिलती हैं. इसमें विटामिन सी, विटामिन के, मैग्नीशियम, कैल्शियम और आयरन भरपूर पाया जाता है.
- सेब- फलों का राजा भले ही आम हो लेकिन सेहत का राजा सेब है. यही वजह है कि डॉक्टर्स रोज एक सेब खाने की सलाह देते हैं. सेब खाने से शरीर को सभी जरूरी विटामिन और न्यूट्रिशन मिलते हैं. सेब फाइबर से भरपूर है. 1 सेब खाने से 100 कैलोरी मिलती हैं, लेकिन ये बहुत हेल्दी स्नैक्स का ऑप्शन है. सेब में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं.
- ब्रोकली- ये एक लो कैलोरी सुपरफूड है जो सल्फोराफेन से भरपूर है ये शरीर के जमा फैट को कम करता है. ब्रोकली खाने से वजन कम होता है. इसमें पाए जाने वाले फाइटोकेमिकल यौगिक प्रोस्टेट कैंसर, स्तन कैंसर, पेट के कैंसर, त्वचा, टॉयलेट और मुंह के कैंसर को रोकने में मदद करता है.
- सीड्स- वजन घटाने के लिए डाइट में सीड्स जरूर शामिल करें. चिया सीड्स वजन घटाने के लिए सबसे अच्छे हैं. इसके अलावा असली और दूसरे सीड्ट भी मोटापा कम करते हैं. इससे भरपूर फाइबर मिलता है जो लंबे समय तक पेट को फुल रखता है. डाइट में सीड्स शामिल करने से वजन तेजी से कम होता है. इससे हेल्दी फैट, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर और मिनरल्स मिलते हैं.
- अंडा- रोजाना 2-3 अंडे का सफेद पार्ट खाने से मोटापा कम करने में मदद मिलती है. अंडा प्रोटीन से भरपूर है. अंडा खाने के काफी देर तक भूख नहीं लगती. अंडे से शरीर को विटामिन बी-12, प्रोटीन, विटामिन डी, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं. वेट लॉस में अंडा बहुत मदद करता है. आपको अपनी डाइट में अंडा जरूर शामिल करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Diwali 2022: इस दिवाली रखें सेहत का पूरा ख्याल, इन आयुर्वेदिक टिप्स से करें बॉडी डिटॉक्स