Worst Food For Hair: इन 7 चीजों को खाने से बढ़ जाता है बालों का झड़ना, नहीं बंद किया तो पछताएंगे
Hair Loss: खाने की कुछ चीजें बालों के झड़ने की समस्या को बढ़ा सकती हैं. इससे बाल कमजोर होने लगते हैं. जानिए किन चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए.
Worst Food For Hair: स्ट्रेस, मेडिकेशिन और हार्मोन्स में असंतुलन, ऐसी कई वजहे हैं जिससे बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है. वहीं खराब डाइट भी हेयर लॉस की मुख्य वजह है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खाने की कुछ चीजें हेयर लॉस को बढ़ा देती हैं. जानिए 7 सबसे कॉमन हेयर लॉस फूड कौन से हैं, जिन्हें आपको नहीं खाना चाहिए.
हाई शुगर इनटेक
शुगर स्कैल्प के बैक्टीरिया को फीड करने का काम करता है. इससे इंफ्लामेंशन और इंफेक्शन हो सकता है. ज्यादा मीठी चीजों के सेवन से डैंड्रफ, ब्रेकाआउट्स और दूसरी स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. हाई शुगर इनटेक आपके बालों को कमजोर कर सकता है जिससे बालों के झड़ने की समस्या पैदा होती है.
प्रोसेस्ड फूड
बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो प्रोसेस्ड फूड खाना तुरंत बंद कर दें. प्रोसेस्ड फूड में प्रिजर्वेटिव्स और आर्टिफिशियल इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो बालों के स्ट्रैंड को कमजोर कर सकते हैं. इनमें नमक और सैचुरेटेड फैट की उच्च मात्रा होती है. जितना हो सके फ्रेश फल और सब्जियां खाएं. इनमें मौजूर फाइबर हेयर स्ट्रैंड्स को मजबूत करेगा और बालों का झड़ना रुकेगा.
अल्कोहल
अल्कोहल का सेवन हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाता है. ये हेयर फॉलिकल्स को ड्राई बना देता है जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसके अलावा अल्कोहल के सेवन से मुहांसों की समस्या भी हो सकती है.
डेयरी प्रोडक्ट्स
दूध में केसीन होता है, जो एक तरह का प्रोटीन है. ये हेयर फॉलिकल्स को रूखा, ड्राई करके पतला बना देता है. दही और चीज़ में भी यही प्रोटीन होता है. अगर बाल झड़ रहे हैं तो कुछ समय के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स खाना बंद कर दें.
रेड मीट
रेड में आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो हेयर फॉलिकल्स को डैमेज कर सकती है. बहुत ज्यादा रेड मीट खाने से कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है.
फ्राइड फूड्स
फ्राइड फूड में ट्रांस फैट होता है. ये हेयर फॉलिकल्स को रूखा और कमजोर कर देता जिससे बाल झड़ने लगते हैं. हफ्ते में एक बार से ज्यादा फ्राइड फूड न खाएं.
शुगर वाली ड्रिंक्स
शुगर वाली ठंडी चीजें पीने से आपके बाला चिपचिपे और भारी हो जाते हैं. शुगर वाली ड्रिंक्स आपकी बॉडी को डिहाइड्रेट भी करती हैं. इससे वजन बढ़ सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें: