Salad: गर्मियों में आम और लीची से तैयार कर लें ये टेस्टी सलाद
गर्मी में सलाद खाना काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में अगर आप आम और लीची से सलाद तैयार कर लें, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. आइये जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.
![Salad: गर्मियों में आम और लीची से तैयार कर लें ये टेस्टी सलाद You can make tasty and healthy salad with mango and litchee follow this recipe Salad: गर्मियों में आम और लीची से तैयार कर लें ये टेस्टी सलाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/f633833ca33d282eb9f0b1e90d8dae911713526061368962_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गर्मियों का मौसम अपने साथ आम और लीची खाने का सुख लेकर आता है. यह कुछ ऐसे स्वादिष्ट फल हैं, जिन्हें खाने का हम सालभर इंतेजार करते रहते हैं. इसी के साथ गर्मी के मौसम में सलाद को भी खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर हम आपको कहें आप आम लीची से ही स्वादिष्ट और हेल्दी सलाद तैयार कर सकते हैं. यह गर्मियों में खाने के लिए सबसे स्पेशल फ्रूट सलाद है. आपने बहुत से तरह के फ्रूट सलाद खाए होंगे, लेकिन आपको एक बार आम और लीची से तैयार यह सलाद जरूर खाना चाहिए. तो आइये जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में.
मैंगो लीची सलाद के लिए इंग्रीडिएंट
2 आम, टुकड़ों में काट लें
1 कप लीची, छिली हुई
1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
1 चम्मच चाट मसाला
एक मुट्ठी धनिया पत्ती
1/2 छोटा चम्मच काला नमक
1 चम्मच नींबू का रस
1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
मैंगो लीची सलाद कैसे बनाएं?
1. इस सलाद को बनाने के लिए एक बाउल में आम, लीची और खीरा डालकर अच्छी तरह मिला लें. मसाले के लिए आप थोड़ी हरी मिर्च भी डाल सकते हैं.
2. अब सलाद के ऊपर थोड़ा चाट मसाला, काला नमक और जीरा पाउडर छिड़कें.
3. नींबू का रस निचोड़ें और धीरे से सभी चीजों को एक साथ मिलाएं.
4. सलाद को लगभग 10-15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इससे सभी स्वादों को अवशोषित किया जा सकता है. आप इस समय इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं.
5.ताजे धनिये की पत्तियों से सजाकर ठंडा-ठंडा परोसें। आनंद लेना!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)