दिल्ली की इस गली में मिलेगा 21 राज्यों का स्वाद, जानें कैसे लूट सकते हैं सरस फूड फेस्टिवल का खाना खजाना
अगर आप भी खाना खाने के शौकीन हैं तो खबर आपके लिए हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर सरस फूड फेस्टिवल लगाया गया है. जहां आपको 21 राज्यों के जायकों का मजा लेना मिलेगा।
अगर आप भी खाना खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. कई बार ऐसा होता है कि अगर हमारा मूड ठीक नहीं है, लेकिन हमे अच्छा खाना मिल जाता है तो हमारा मूड अच्छा हो जाता है. वहीं दिल्ली के एक जगह जहां आपको 21 राज्यों का स्वाद चखने मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से.
दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर सरस फूड फेस्टिवल लगाया गया है. इस फेस्ट मे आपको 21 राज्यों के जायकों का मजा लेना मिलेगा. आप देरी न करें क्योंकि ये फेस्ट 21 दिसंबर तक ही चलने वाला है. इस जगह में आपको वेजिटेरियन और नॉनवेज दोनों तरह का खाना मिलेगा. इस फेस्टिवल का आयोजन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) द्वारा किया जा रहा है.
फूड फेस्टिवल की शुरुआत बीते 1 दिसंबर को हुई है और यह 21 दिसंबर 2023 तक चलेगा. जिसमें देश भर के 21 राज्यों की करीब 150 महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भाग ले रही हैं. फूड फेस्टिवल में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क है. जहां लोग सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.
21 राज्यों का फेमस फूड
इस फूड फेस्टिवल में लोग नासिक की मांडा यानि पूरनपोली, वड़ा पाव, मिसल पाव, झुनका भाकरी और जम्मू की कश्मीरी राजमा और सोया चाप के साथ-साथ उत्तराखंड के झिंगारे की खीर, बाल मिठाई और मडुवे के मोमोज साथ ही असम से ब्लैक चिकन करी, मशरूम मोमोज और नूडल्स के अलावा लोग स्टिकी राइस की खीर साथ ही तेलंगाना के हैदराबाद की बिरयानी का मजा ले रहे हैं.
खाना खाने और बनाने में शौक रखने वाले दिल्ली के बाहर के लोग भी विभिन्न राज्यों के व्यंजन चखने और उसे कैसे बनाते हैं यह जानने के लिए इस फ़ूड फेस्टिवल में आ रहे हैं. आप भी जल्द जाएं और इस फेमस फूड फेस्टिवल के खानों का मजा लें.
यह भी पढ़ें- पैरों के तलवों में लगाएं सरसों का तेल, रात भर आएगी चैन की नींद