शादी हो या पार्टी हर लड़की चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत लगे. लड़कियां हमेशा अपना बेस्ट लुक पाना चाहती है. ऐसे में सबसे पहला सवाल ये आता है कि मेकअप कैसा हो? क्योंकि एक गलत तरीके से किया गया मेकअप कभी भी परफेक्ट लुक नहीं देगा. सुंदर लगने के बजाए यह और भी अपके लुक को एम्बैरेसिंग कर देगा. सबसे पहले यह जाना जरूरी है कि मेकअप कलर थ्योरी क्या है. जब हमें पता होगा की कौनसे रंग एक साथ अच्छे लगेंगे तो हम बिना किसी मेहनत के एक परफेक्ट मेकअप लुक पा सकते हैं.
मेकअप करने के लिए पहले मेकअप थ्योरी को समझना बहुत जरूरी है. कलर थ्योरी से हमें पता चलता है कि कौन से रंग एक साथ मिलकर अच्छा इफेक्ट देंगे और सुंदर लगेंगे. जैसे की किसी का चेहरा गुलाबी है तो उसपर हल्के गुलाबी रंग का मेकअप बहुत अच्छा लगेगा. इसी तरह कलर थ्योरी के आधार पर हम आंखों के शैडोज, चेहरे का फाउंडेशन और लिपस्टिक चुन सकते हैं.अगर हम कलर थ्योरी को समझ लेते हैं तो कैसा भी चेहरा हो उसको हम परफेक्ट मेकअप लुक तैयार कर सकते हैं.
कलर व्हील क्या है समझें
शायद आपने कलर व्हील के बारे में सुना होगा. ये एक चक्र की तरह दिखने वाला चार्ट होता है, जिसमें अलग-अलग कलर्स को दर्शाया जाता है. इस कलर व्हील की शुरुआत मूल रूप से तीन रंगों से हुई थी– लाल, पीला और नीला. इन तीन प्राइमरी कलर्स के आधार पर ही फिर बाकी सारे रंग बनते हैं जैसे कि हरा, बैंगनी, ऑरेंज आदि. जब दो प्राथमिक रंगों को मिलाया जाता है तो एक सेकंडरी कलर बनता है. इस तरह कलर व्हील हमें ये समझने में मदद करता है कि रंग कैसे बनते हैं और आपस में किस तरह मिलते-जुलते हैं.
कलर को कैस चुनें
अगर हमारे चेहरे पर लाल झाइयां या रेड पिंपल्स हैं तो हमें फाउंडेशन चुनते समय इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. अगर हमारे चेहरे पर रेडनेस या रेड पिंपल्स की समस्या है तो हल्के ग्रीन-बेस्ड येलो फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रीन शेड्स रेडनेस को कंसील करने में मदद करते हैं. हम ऐसे फाउंडेशन का चुनाव करें जिनमें एंटी-रेडनेस गुण हों. इस तरह कलर थियोरी को समझकर से फाउंडेशन और कंसीलर का सही चुनाव किया जा सकता है.
फेस के कलर के हिसाब से मेकअप
मेकअप करने से पहले हमें अपने स्किन टोन और आंखों के रंग को ध्यान में रखकर रंगों का चुनाव करना चाहिए. जैसे कि गुलाबी स्किन टोन वालों को सॉफ्ट पिंक, पीच या न्यूड शेड्स अच्छे लगेंगे. तेली स्किन के लिए गोल्डन, ब्राउन या रेड शेड्स बेस्ट रहेंगे. आंखों के रंग के हिसाब से भी आई शैडो और लिप शेड चुनना चाहिए ताकि वो हमारी सुंदरता को और बढ़ा सके. इस तरह कलर थ्योरी का ज्ञान होने से हम आसानी से एक खूबसूरत मेकअप लुक पा सकते हैं.