Amitabh Bachchan Daughter Shweta Bachchan : हर एक माता -पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी शादी के बाद भी खुशियों से भरी जिंदगी बिताए. ऐसे में जरूरी है कि शादी से पहले बेटी के लिए वर ढूंढ रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. यही नहीं अमिताभ बच्चन जब अपनी बेटी श्वेता के लिए लड़का ढूंढ रहे थे, तो उन्होंने कुछ बातों को ध्यान में रखकर निखिल नंदा से उनकी शादी की थी. जी हां, लड़की के पिता होने के नाते बिग-बी ने निखिल नंदा के अंदर कई खूबियों की जांच-परख करके अपनी बेटी का रिश्ता पक्का किया था. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं वो चार बातें, जो अपनी बेटी के लिए लड़का देखने के वक्त आपके भी काम आ सकती हैं. 


फैमिली को जानना भी है जरूरी
आप जब भी अपनी बेटी के लिए लड़का देखने जाएं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि जिस घर में आप अपनी बेटी के रिश्ते की बात चलाने जा रहे हैं वह परिवार कैसा है? बातों ही बातों में आप लड़के के परिवार वालों से यह जानने की कोशिश करें कि वे कैसे विचारों के लोग हैं. वह लड़की को जॉब करवाने के फेवर में हैं भी या नहीं.


बायोडाटा अच्छी तरह पढ़ लें
लड़की के पैरेंट्स को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि वो जब भी लड़के से मिलने जाए तो उससे पहले उसका बायोडेटा अच्छे से पढ़ लें. लड़के के बायोडेटा में ऐसी कई चीजें होती हैं जिससे आपको उन्हें जानने में आसानी होगी. जैसे कि वह इस समय कहां जॉब कर रहा है. इससे पहले उन्होंने कितनी कंपनियों में जॉब की है. परिवार में कौन-कौन लोग हैं. यही नहीं उसकी क्वालिफिकेशन आपकी बेटी के साथ मैच करती भी है या नहीं. 


बॉडी लैंग्वेज पर दें ध्यान
जब भी आप अपनी लड़की के लिए लड़का देखने जाएं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें. सबसे पहले तो आप उसके बात करने के तरीके और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें कि वो कैसे उठता है, कैसे बैठता है और यहां तक की घर के बड़ों के आगे वह किस तरह अपनी बात को पेश करता है. अगर आप इन तमाम बातों पर ध्यान देंगे तो आपको उसकी आधी पर्सनैलिटी से ही इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि वह आपकी बेटी के लिए उपयुक्त वर है भी या नहीं. 


कहीं दहेज का तो जिक्र नहीं
अगर लड़के के परिवार वाले बातों ही बातों में लेन-देन की बातें छेड़ रहे हैं, तो यहां आपको सख्त ध्यान देने की जरूरत है. आप इस बात को समझ जाइए कि उन्हें आपकी लड़की ज्यादा दहेज प्रथा यानी लेन-देन में ज्यादा इंट्रस्ट है.


ये भी पढ़ें.


Relationship Hacks: ये पांच संकेत जो बताते हैं कि ब्रेकअप का टाइम आ गया है!


Relationship Hacks: शादी का बंधन हमेशा अटूट बनाए रखने के लिए जया बच्चन ने उठाए थे ये कदम, ये बातें हर महिला को दे सकती हैं ताकत