DIY Tips Forehead Acne: माथे यानी फोरहेड (Forehead) पर पिंपल्स (Pimple) की समस्या अक्सर लोगों को परेशान करते हैं. सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी यह समस्या होती है, खासतौर पर उन लोगों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है, जिनकी त्वचा तैलीय प्रकृति की यानी ऑइली (Oily Skin) होती है. साथ ही उन लोगों में भी यह समस्या देखने को मिलती है, जिनके सिर में महीन हैंड्रफ (Dandruff) अधिक रहता है और जिनके बाल ऑइली होते हैं (Oily Hair). अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन समस्याओं से छुटकारा कैसे पाया जाए. तो इसके लिए आपको यहां कुछ आसान और घरेलू तरीके (Home Remedies) बताए जा रहे हैं, जो आपको चांद-सा चमकता चेहरा पाने में सहायता करेंगे.


कैसा हो हेयर स्टाइल?
आप चाहे महिला हों या पुरुष, यदि आपको माथे पर पिंपल आने की समस्या है तो आपका हेयर स्टाइल ऐसा नहीं होना चाहिए, जिसमें आपके बाल माथे पर लटके रहें. बल्कि इन्हें पीछे की तरफ करके रखें ताकि ये त्वचा के संपर्क में कम से कम आएं.


शैंपू करते समय किन बातों का ध्यान रखें?


पहली बात ये कि कंडीशनर बालों को सॉफ्ट रखने और जरूरी हाइड्रेशन देने का काम करता है. लेकिन आपके माथे पर पिंपल आने की समस्या है तो आपको कंडीशनर का उपयोग नहीं करना है. इसके साथ ही हेयर स्टाइलिंग के लिए हेयर वैक्स भी नहीं लगाना है. क्योंकि इनका उपयोग त्वचा के रोम छिद्र बंद कर सकता है, जिससे पिंपल आने की समस्या बढ़ जाती है. इसके अलावा आप अपने बालों पर ऐंटिफंगल शैंपू का उपयोग करें. ताकि बाल साफ रहें और कोई इंफेक्शन या डैंड्रफ आपके बालों में ना पनपे.


बेस्ट फेस वॉश कौन सा है?


ऐक्ने की समस्या होने पर आपकी त्वचा के लिे बेस्ट फेसवॉश वो होता है, जिसमें बेंजोइल पेरॉक्साइड का उपयोग किया गया हो. या फिर सैलिसिलिक एसिड युक्त फेसवॉश का उपयोग भी आप कर सकते हैं.


चेहरे पर क्या लगाएं?


स्किन को हेल्दी और ऐक्ने फ्री रखने के लिए आप त्वचा पर विटामिन-ए और ग्लाइकोलिक एसिड युक्त क्रीम या मॉइश्चराइजर का उपयोग करें. इससे आपकी त्वचा स्वस्थ और साफ दिखेगी साथ ही त्वचा का निखार भी बढ़ेगा.


(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)


यह भी पढ़ें: बालों पर दिखेगा पार्लर ट्रीटमेंट जैसा असर, लगाएं मेहंदी और केले से बना ये हेयर मास्क


यह भी पढ़ें: दूसरी लहर के दौरान बहुत हुई हर्ड इम्युनिटी की चर्चा, फिर क्यों नहीं मिला इसका फायदा?