नई दिल्ली: आप अपने फेवरेट परफ्यूम की खुशबू दिनभर बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको एक छोटी सी ट्रिक अपनानी होगी. जब सुबह आप घर से बाहर निकलो तो आप कॉन्फिडेंड महसूस करो, इसके लिए आपको परफ्यूम लगाने का तरीका बदलना होगा.

आपको परफ्यूम के साथ ही वैसलीन की जरूरत होगी. जी हां, आप गर्दन, हाथ या बॉडी के जिस भी हिस्से पर परफ्यूम लगाते हैं वहां पर वैसलीन की हल्के हाथ से मसाज करें.

वैसलीन की मसाज के बाद उन जगहों पर परफ्यूम स्प्रे करें जहां आपने वैसलीन लगाई हैं. इस ट्रिक से आपके परफ्यूम की खुशबू दिनभर बरकरार रहेगी.

दरअसल, वैसलीन मेकअप की तरह काम करता है. ये परफ्यूम की तरोताजा खुशबू को लॉक कर लेता है. परफ्यूम ड्राई स्किन पर उतनी बेहतर तरीके से परफॉर्म नहीं करता.