Cleaning Tips: घर में हर चीज को साफ रखने की कोशिश की जाती है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें साफ करने का इंतजार किया जाता है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फ्रिज का आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी सफाई में बहुत समय लगता है. वहीं कई बार फ्रिज में रखे सामान के कारण उसमें पीले रंग के दाग पड़ जाते हैं. जिसकी वजह से फ्रिज में से बदबू भी आने लगती है. ऐसे में समस-समय पर फ्रिज की सफाई करना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप फ्रिज की सफाई कर सकते हैं.


इन टिप्स को अपनाकर करें फ्रिज को साफ-


1-फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले फ्रिज को पूरी तरह से खाली कर लें. इसके बाद फ्रिजर को डिफ्रॉस्ट कर दें ताकि उसमें जमी हुई बर्फ पिघल जाए.


2- इसके बाद अब गरम पानी में थोड़ा सा डिटरजेन्ट पाउडर डालें. इसे अच्छे से मिक्स करें और कपड़े की मदद से फ्रिज को पूरी तरह से साफ कर लें. वहीं आप इसमें कुछ नींबू की बूंदें भी डाल सकते हैं.


3- वहीं आप फ्रिज साफ करने के लिए सोल्यूशन भी बना सकते हैं. इसके लिए आप एक कप विनेगर में चौथाई कप बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.


4- पीले दाग पर आप एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़े से एसिड में टूथ ब्रश की पीले धब्बों पर लगाएं और साफ करें. वहीं दें कि एसिड स्किन को हार्म कर सकता है. तो संभलकर ही इसका इस्लेमाल करें.


5-इसके बाद फ्रिज को हीले कपड़े से पूरी से साफ करें और फ्रिज में लगी कांच की प्लेट्स को धो दे. इसके बाद  फ्रिज को थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें और सूखने दें.  


ये भी पढ़ें-


Good Health Care Tips: इन स्टेप्स को फॉलो करके घर पर करें फेशियल मसाज, चेहरा होगा रिलेक्स


Kitchen Hacks: सर्दियों में हरी सब्जियों को इस तरह करें फ्रिज में स्टोर, 15 दिन तक खराब नहीं होंगी