Relationship Tips: ऐसे दोस्तों की वजह से प्यार में आ जाती है दरार, भूलकर भी शेयर न करें लव लाइफ
Relationship Advice: प्यार में अगर कोई तीसरा आ जाए तो कपल के बीच बात खराब होने लगती है. भले ही वो आपका बेस्ट फ्रेंड हो. कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जिनसे बातें शेयर करना मुसीबत बन सकती है.
Relationship Tips in Hindi: प्यार में अगर कोई तीसरा आ जाता है तो कपल के बीच बात खराब होने लगती है, भले ही वो आपका कोई बेस्ट फ्रेंड (Best friend) क्यों ना हो. तीसरे के इन्वॉल्वमेंट (Involvement) से रिलेशनशिप (Relationship) में चीजें इतनी तेजी से बिगड़ती हैं कि आपको खुद पता नहीं चलता. दोस्त समझदार हों तो लाइफ में बैलेंस (Blance) बना रहता है लेकिन कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जिनसे बातें शेयर (Share) करना आपके लिए जी का जंजाल बन सकती हैं. आइए जानते हैं कि किस तरह के दोस्तो के साथ आपको अपनी लव लाइफ (Love life) की बातें शेयर नहीं करनी चाहिए.
हमेशा प्रायोरिटी मांगने वाले दोस्त- अगर आपका कोई बेस्ट फ्रेंड है तो उसे ये बात होना चाहिए कि आप किसी को चाहते हैं और उनके साथ रिलेशनशिप में हैं. आपकी लाइफ में और भी चीजों की प्रायोरिटी (Priority) है. अगर आपका कोई फ्रेंड आपके और आपके पार्टनर (Partner) के बीच ऑप्शन (Option) बनने की कोशिश कर रहा है तो उससे दूर रहें. आप उनके साथ अलग से चीजें प्लान करें पर उसे अपने लव लाइफ के साथ मिक्स (Mix) करने से बचें.
हर चीज जानने की कोशिश करने वाले- कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो आपके रिश्ते की हर छोटी-बड़ी डिटेल (Detail) लेते रहते हैं. ऐसे लोग आपके प्यार के दुश्मन होते हैं. अगर आप अक्सर अपने दोस्त को अपनी रिलेशनशिप से जुड़ी हर छोटी-छोटी बातें बताते रहेंगे तो उन्हें इसकी आदत हो जाएगी और अंत में आप ही इससे परेशान हो जाएंगे. दोस्तों से उतना ही शेयर करें जितना जरूरी हो.
निर्भर रहने वाले दोस्त- अगर आप रिलेशनशिप की हर चीजें अपने दोस्तों से पूछ कर करते हैं तो आप कभी खुद से डिसीजन (Decision) नहीं ले पाएंगे और अपने दोस्त पर ही निर्भर रहेंगे. ये चीज आपके रिश्ते को खराब कर सकता है. बहुत जरूर बातों पर सलाह लेना ठीक है लेकिन पूरी तरह दोस्त पर निर्भर रहना आपकी लव लाइफ खराब कर सकता है.
Relationship Tips: ये लक्षण बताते हैं कि रिलेशनशिप डिप्रेशन से गुजर रहे हैं आप, ऐसें करें बचाव
Relationship Tips: खास है मर्दों के ये 3 सीक्रेट्स, अपने पार्टनर से भी नहीं करते शेयर