Best Friends: दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है दोस्ती का रिश्ता, जिसमें प्यार भी है तकरार भी है लेकिन चाहे कितनी भी दिक्कतें आ जाएं सच्चे दोस्त एक-दूसरे का साथ कभी भी नहीं छोड़ते. अगर आपके पास भी सच्चे दोस्त हैं तो आप वाकई बहुत ज़्यादा लकी हैं. लेकिन अगर आप इस दोस्ती को ज़िंदगी भर संजोकर रखना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का खास खयाल रखना होगा ताकि आपका याराना ताउम्र चलता रहे. 


कभी बीच में न आए तीसरा
किसी भी रिश्ते में जब किसी तीसरे शख्स की एंट्री हो जाती है तो वो रिश्ता अपने आप ही खराब लगने लग जाता है ऐसे में अगर आपके और आपके दोस्त के बीच भी कोई तीसरा जगह बना रहा है चाहे वो कोई भी हो तो समझ लीजिए कि आपकी दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता खतरे में है. तीसरा शख्स भले ही आपका पार्टनर ही क्यों न हो उसे कभी अपने बीच में न आने दें.


बनाए रखें भरोसा
किसी भी रिश्ते की नींव भरोसा ही होती है और अगर आपके बीच में भरोसा नहीं है तो रिश्ते का कोई वजूद नहीं बचता. ऐसे में अगर आपकी दोस्ती और आपका दोस्त, दोनों सच्चे हैं तो भरोसे की डोर कभी न टूटने दें. ये आपके रिश्ते को बेहद मज़बूती तो देगा ही साथ ही आपकी दोस्ती हमेशा हमेशा चलती रहेगी. 


झूठ तोड़ सकता है रिश्ता
अपने दोस्त से किसी भी बात के लिए कभी झूठ न बोलें क्योंकि झूठ अच्छे से अच्छे रिश्ते को खराब कर देता है और दोस्ती में तो झूठ की कोई जगह होनी ही नहीं चाहिए. ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते को हमेशा अच्छा बनाए रखना चाहते हैं तो अपने दोस्त से कभी झूठ न बोलें. सच भले ही कड़वा हो लेकिन आपका दोस्त अगर सच्चा है तो ज़रूर समझेगा.


बुरे वक्त में होती है सच्चे दोस्त की पहचान
एक सच्चे दोस्त की पहचान बुरे वक्त में ही होती है ऐसे में जब भी आपके दोस्त के ऊपर कोई मुसीबत आए तो चट्टान की तरह उसका सहारा बनें. आपकी दोस्ती की खूबसूरती ज़िंदगी भर शानदार बनी रहेगी. 


ये भी पढ़ें- Relationship Advice: सिर्फ बहू ही नहीं सास भी कर सकती है रिश्ते सुधारने की कोशिश, ऐसे बनाएं बहू के दिल में जगह


Relationship Advice: अगर गलती से अपने पार्टनर का दुखा दिया है दिल तो ऐसे दूर करें गिला-शिकवा