Friendship Day 2020: वैश्विक संकट के बीच भारत में कब और कैसे दोस्ती को मजबूत करने का है मौका
आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है.भारत में इस बार 2 अगस्त को बहुप्रतीक्षित मौका आ रहा है.
Friendship Day 2020: दोस्ती हमारी जिंदगी में अहम भूमिका अदा करती है. मुसीबत के वक्त खरे-खोटे की पहचान से दोस्त और स्वार्थी का पता चलता है. दोस्त अगर न रहे तो हमारी जिंदगी के अनुभव साझा करना मुश्किल हो जाता है. दोस्त से हम अपनी भावनाएं साझा कर मन के बोझ को हल्का किया जा सकता है.
भारत में 2 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप दिवस
कोरोना महामारी के बीच आज दुनिया भर में फ्रेंडशिप दिवस मनाया जा रहा है. मगर भारत में दोस्तों से आत्मीयता जाहिर करने का बहुप्रतीक्षित मौका इस बार 2 अगस्त को आ रहा है. यहां आम तौर पर अगस्त के पहले रविवार को बड़े ही उत्साह से फ्रेंडशिप दिवस मनाया जाता है. 1919 में दोस्ती के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले अवसर की शुरुआत हुई.
इसका श्रेय हॉलमार्क कार्डस के संस्थापक जॉएस हॉल को जाता है. लोग उन दिनों अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे कार्ड भेजा करते थे. उसके बाद से लोगों के बीच शुरू हुआ इसका चलत आज भी जारी है. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे को मनाने की औपचारिक मान्यता साल 2011 में मिली. इससे पहले 1998 में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफी अन्नान की पत्नी नैने अन्नान को संयुक्त राष्ट्र का फ्रेंडशिप दूत बनाया गया था.
दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा
फ्रेंडशिप दिवस पर लोग अपने दोस्तों के बीच ग्रीटिंग्स कार्ड का आदान-प्रदान करते हैं. ये अवसर दोस्ती की प्रगाढ़ता को जाहिर करने का होता है. बच्चे भी एक दूसरे की कलाइयों पर बैंड बांधकर और फूलों का तोहफा देकर अपने लगाव को जाहिर करते हैं. मगर इस साल कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के चलते लोगों को ऐसा करना मुश्किल होगा. इसके बजाए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जा सकता है. जहां अलग-अलग तरह की कलात्मक रचना से दोस्तों का दिल जीता जा सकता. कुछ लोग अपने माता-पिता और अन्य करीबी लोगों के साथ भी फ्रेंडशिप दिवस को मनाते नजर आएंगे.
जानिए- 1200 कैलोरी का डाइट प्लान जिसे पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपके पैरों में सूजन है तो इन सिंपल होम टेक्निक से पाएं राहत