Friendship Day 2022  : हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे सेलेब्रेट किया जाएगा. फ्रेंडशिप डे नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह दिन दोस्ती को समर्पित होता है. लेकिन क्या आप इस जिन को मनाने का उद्देश्य जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि अगरस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे क्यों मनाई जाती है? अगर नहीं, तो आप हम आपको फ्रेंडशिप डे के इतिहास के बारे में बताएं. आइए जानते है फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को क्यों मनाया जाता है ?


अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की वजह? 


फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे काफी दिलचस्प कहानी है. बताया जाता है कि अमेरिका में सन् 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. माना जाता है कि इस मर्डर के पीछे अमेरिकी सरकार थी. जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसका एक काफी अच्छा दोस्त था. दोस्त के मौत की सूचना मिलते ही वह दोस्त हताश हो गया था. यह खबर सुनने के बाद उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. 


अमेरिकी सरकार ने दोस्ती और लगाव के इस रूप को देखकर अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया. धीरे-धीरे यह चलन दुनिया के कई देशों में बढ़ता गया है. आज दुनिया के कई हिस्सों में पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाई जाती है. 


फ्रेंडशिप डे का महत्व


दोस्ती की कोई उम्र नहीं होती है, हर व्यक्ति का कोई न कोई दोस्त होता है. फ्रेंडशिप डे को मनाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह  दोस्ती की भावना को बढ़ावा, विश्वास, एकजुटता और खुशहाली को प्रोत्साहित करना है.


ये भी पढ़ें:


Kitchen Hacks: इस ट्रिक से बनाएं वेज उपमा, एकदम खिला-खिला बनेगा