एक्सप्लोरर
Advertisement
Friendship Day 2022: दोस्ती में कभी नहीं आएगी दरार, अगर बीच में नहीं खड़ी करेंगे इन बातों की दीवार
Friendship Day: हर साल अगस्त महीने का पहला रविवार फ्रेंडशिप के लिए बेहद खास होता है. हर किसी की लाइफ में खास दोस्त होते हैं, जो हर वक्त साथ निभाते हैं और दोस्ती की डोर को मजबूत बनाते हैं.
Friendship Tips: वैसे तो दोस्तों का हर दिन का साथ बेहद खास होता है लेकिन हर साल अगस्त के पहले रविवार को यह दिन और भी स्पेशल हो जाता है. इस दिन आप अपने फ्रेंड से कुछ प्रॉमिस कर सकते हैं. उनके लिए कुछ स्पेशल प्लान कर सकते हैं. अच्छे दोस्त के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रेंड हमेशा आपके साथ रहे और आपकी फ्रेंडशिप यूं ही बरकरार रहे तो आप भूलकर या गलती से भी दोस्त के साथ कुछ ऐसा न करें, जिससे आपके बीच विश्वास की कमी हो और दोस्ती में दरार आ जाए. इस फ्रेंडशिप-डे (Friendship Day 2022) हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें, जिन्हें दोस्ती में अनजाने में भी करने से बचें और दोस्ती की डोर को मजबूत बनाएं..
झूठ से बना लें दूरी, क्योंकि दोस्त है जरूरी
अगर आप अपनी दोस्ती (Friendship) को सालों साल यूं ही बरकरार रखना चाहते हैं तो याद रखें इस रिश्ते के बीच झूठ की गुंजाइश कतई न रखें. क्योंकि फ्रेंडशिप की पहली ही शर्त होती है कि बिना कुछ सीक्रेट रखे, दोस्ती को एंजॉय करते जाएं लेकिन अगर आपने गलती से भी एक भी झूठ का सहारा लिया तो यह आपकी अच्छी खासी फ्रेंडशिप के बीच के विश्वास के रिश्ते को खत्म कर सकता है.
पैसों को न दें अहमियत
कभी भी अपनी दोस्ती के बीच पैसों को न लाएं क्योंकि अक्सर हम देखते हैं कि पैसों की वजह से फ्रेंडशिप के बीच की अंडरस्टैंडिंग (Understanding) खत्म हो जाती है और आप एक अच्छा दोस्त खो देते हैं. कभी-कभी पैसों को लेकर आपका बिहैवियर (Behavior) आपके दोस्त को बुरा फील करा सकता है. इसलिए पैसे को दोस्ती के बीच न आने दें और इस रिश्ते को और भी स्पेशल बनाएं.
कुछ भी सीक्रेट न रखें
दोस्ती की एक खास बात होती है कि उसमें कुछ भी सीक्रेट (Secret) नहीं रहता है. अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो इससे बचे. अपने फ्रेंड के साथ दिल खोलकर बातें करें और उसे बताएं कि वह आपके लिए कितना स्पेशल है. क्योंकि कई बार बातें छिपाने से दोस्ती के बीच का भरोसा कमजोर होने लगता है और इस रिश्ते की दीवार में दरार आने लगती है.
हर एक दोस्त जरूरी होती है
दोस्त एक हो या चार सभी का लाइफ में महत्व होता है. हर इंसान का स्वभाव अलग-अलग होता है. इसलिए कभी भी एक दोस्त से दूसरे को कंपेयर (Compare) करने से हमेशा ही बचें. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसे तुरंत ही छोड़ दें क्योंकि यह आपकी फ्रेंडशिप में डिस्टेंस क्रिएट कर सकता है.
जरूरत के वक्त हमेशा साथ रहें
हर वक्त का साथ फ्रेंडशिप की सबसे बड़ी और खास बात होती है. एक दोस्त अपने फ्रेंड के हर वक्त में उसके साथ रहता है, फिर चाहे जैसी ही परिस्थिति क्यों न हो. इसलिए जब भी आपके फ्रेंड को आपकी जरुरत महसूस हो, आप उसके साथ खड़े रहें, उसकी मदद करें और दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाएं, अगर आप बार-बार ऐसी सिचुएशन से बचने की कोशिश करते हैं तो आज ही इस आदत को बदल दीजिए, क्योंकि दोस्ती के लिए इग्नोर करने की आदत ठीक नहीं होती.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion