Friendship Goals : ज़िंदगी में अच्छे दोस्तों का मिलना खुशकिस्मती होती है. ऐसे में अगर आपकी ज़िंदगी में भी अच्छे दोस्त हैं तो आप ये समझ लीजिए कि आपकी आधी से ज़्यादा परेशानियां हल हो गई हैं क्योंकि वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा, ऐसे दोस्त हर कदम पर आपके साथ खड़े होते हैं और चाहे जो हो जाए, आपका साथ कभी नहीं छोड़ते. 


जो आपकी खुशी में आपसे ज़्यादा झूम जाएं- 
ऐसे दोस्त नसीब से मिलते हैं जो आपकी किसी खुशी में आपसे ज़्यादा खुश हो जाएं और यकीन मानिए बहुत ही कम होते हैं ऐसे दोस्त. जब भी आपके लिए कोई खुशी का दिन आता है तो सच्चे दोस्त के लिए वो किसी त्यौहार से कम नहीं होता. ऐसे दोस्त मिल जाएं तो कभी भी उन्हें किसी भी कीमत पर मत खोइएगा.


जो आपकी बातों को दिल से सुने- 
ऐसा दोस्त बहुत नसीब से मिलता है जो आपकी बातों को दिल से सुनता है. आपकी परेशानियों को सुनकर वो ऐसे उसे हल करने की कोशिश करे जैसे उसकी अपनी परेशानी हो. ऐसे दोस्त कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ते चाहे कितनी भी बड़ी परेशानी आ जाए. 


जो आपको हर वक्त करे मोटिवेट-
ऐसे दोस्त बहुत किस्मत वालों को मिलते हैं जो आपको हर वक्त आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें. कई बार ऐसा होता है जब हमें ऐसा लगता है कि हम पूरी तरह से टूट चुके हैं लेकिन सच्चा दोस्त ऐसे वक्त में हमें बताता है कि हम कितना आगे जा सकते हैं. जो आपके आस-पास पॉजिटिविटी लेकर आए ऐसे दोस्त को आप भगवान का तोहफा समझिए. 


जो दिन देखे न रात, रहे हर वक्त मदद को तैयार- 
ऐसे दोस्त बहुत ही नसीब से मिलते हैं जो ज़रूरत पड़ने पर ये तक नहीं देखते कि समय क्या हुआ है. जो आपकी मदद करने के लिए हर वक्त तैयार रहते हों. याद रखें जो आपकी आधी रात में की गई फोन कॉल को भी तुरंत उठाकर आपसे पूछें कि कोई ज़रूरत हो तो बताओ अभी आ जाते हैं, यकीन मानिए सच्चे दोस्त की इससे बेहतर कोई पहचान नहीं होती. 


ये भी पढ़ें- Relationship Advice: आपके पार्टनर से लड़ाई के दौरान कही गई आपकी बातें खत्म कर सकती हैं आपका रिश्ता, सोचकर चुनें शब्द


Relationship Tips: लंबी तलाश के बाद भी नहीं मिल रहा जीवन साथी? कहीं वजह ये तो नहीं