सेलिब्रिटीज आज कल सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस भी करिश्मा (Karishma Tanna) की दिलकश अदाओं पर मर मिटते हैं और लगातार उनपर कमेंट भी करते हैं. करिश्मा की पर्सनेलिटी ऐसी है कि उन पर हर तरह के कपड़े खिलते हैं और वो हर आउटफिट को स्टाइल से कैरी करती हैं






इन दिनों करिश्मा अपनी खूबसूरत तस्वीरों के लिए चर्चा में हैं. वैसे भी करिश्मा अपनी खूबसूरती, हाइट और परफेक्ट फिगर के लिए काफी पॉपुलर हैं. इन सबके अलावा एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड अंदाज़ के लिए भी जानी जाती हैं. करिश्मा इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट अच्छी तरह से कैरी करती हैं. इस बेज लहंगे में वो काफी शानदार लग रही हैं.






इस ऑल यैलो आउटफिट में करिश्मा की अदाओं नें फैंस को अपना दीवाना बना लिया था. थाई-हाई स्लिट और खुले लहराते बालों ने उन्हें एक बोल्ड लुक दिया. करिश्मा का ये लुक सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी पसंद किया था.






ब्लैक बिकिनी में करिश्मा तन्ना का लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. पूल साइड बैठी एक्ट्रेस अपने हुस्न की बिजलियां चला रही है. लुक को पूरा करने के लिए करिश्मा ने सन्ग्लासेस और न्यूड लिप्स का सहारा लिया. 


यह भी पढ़ेंः


जब मुंबई आया तो गरीब था, कभी-कभी खाना भी नहीं खाता था, क्योंकि पैसे नहीं थे- आश्रम सीरीज फेम चंदन रॉय सान्याल ने सुनाई स्ट्रगल की कहानी


9 Years of Cocktail: कॉकटेल ने बदली Deepika Padukone की किस्मत, एक्ट्रेस बोलीं, 'वेरोनिका हमेशा मेरे लिए खास रहेगी'