Relationship Divorce: किसी भी शादी का टुटना पति और पत्नी दोनों के लिए ही बुरा सपना ही होता है, लेकिन जब हालात ऐसे हो जाएं कि साथ रहा भी ना जाए तो मजबुरन तलाक के विकल्प को चुनना ही पड़ता है. बाॅलीवुड में भी कई ऐसे कपल रहे हैं जो कि तलाक जैसी परिस्थितियों का सामना कर चुके हैं. ऐसे में तलाक उनके लिए कैसा अनुभव रहा इस बारे में कई बाॅलीवुड अभिनेत्रियों ने भी इसे खुलकर बताया है.


महिलाओं के लिए मूव ऑन करना मुश्किल


सालों की शादी और दो बच्चों के बाद पति से अलग होने के फैसले पर मलाइका अरोड़ा कहती हैं कि तलाक का फैसला उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी बड़ा था. तलाक का फैसला लेने पर उनका परिवार उनके लिए पिलर ऑफ स्ट्रेंथ बनकर खड़ा रहा. अपने एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि समाज तलाकशुदा महिला और पुरुष को किस तरह अलग-अलग ढंग से ट्रीट करता है. मलाइका ने बताया कि अलग होने के बाद औरतों के मुकाबले मर्दों के लिए मूव ऑन करना ज्यादा आसान होता है. तलाक के बाद महिलाओं को लोगों के उपहास, तानों और मजाक का विषय बनना पड़ जाता है. मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि समाज तलाकशुदा महिला और पुरुष को किस तरह अलग-अलग ढंग से ट्रीट करता है. उन्होंने माना था कि अलग होने के बाद औरतों के मुकाबले मर्दों के लिए मूव ऑन करना ज्यादा आसान होता है. ऐक्ट्रेस ने इसे सोसायटी में जेंडर को लेकर मौजूद सबसे बड़ी असमानताओं में से एक बताते हुए ये भी बताया था कि कैसे तलाक के बाद महिलाओं को लोगों के उपहास, तानों और मजाक का विषय बनना पड़ जाता है. 


अलग होने का फैसला सदमा लेकर आता है
आमिर खान ने भी अपनी 16 साल की शादी को खत्म किया था. एक्स पत्नी रीना दत्ता के साथ तलाक करने के बाद आमिर ने इस बात को खुद स्वीकार किया था कि उनके लिए यह दौर सबसे बुरे दौर में से एक रहा है. आमिर खान के लिए रीना ने तलाक एक सदमे जैसा था. जिसके साथ उन्होंने अपनी जिंदगी के इतने साल बिताए. उससे वह अलग होने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने कहा था कि उन्हें इस दुख से उबरने में करीब दो साल तक का वक्त लग गया था.


दोनों दोस्त बनकर जी रहे हैं जिंदगी 
ऋतिक रोशन और सुजैन ने भले ही अपनी कई सालों की शादी को खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला ले लिया हो लेकिन तलाक के बाद दोनों ही आपस में बहुत खुश है. दोनों बताते हैं कि दोनों ही तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त है. दोनों ही अपने बच्चों पर भी कभी अपने अलग होने का असर नहीं होने देते हैं. ऋतिक और सुजैन अक्सर अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं.


कठिन और दुख देने वाल यह फैसला


अपनी शादी के टूटने पर बाॅलीवुड एक्ट्रेस कीर्ती कुल्हारी ने सोशल मीडिया पर पति से अलग होने के अनुभव को बताया है. कीर्ती ने अपनी शादी के करीब चार साल बाद इसे खत्म करने का फैसला लिया. इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा. जिसमें लिखा था कि उन्होंने अपने पति से जिंदगी में अलग होने का फैसला लिया है, हालांकि वह पेपर्स पर सैपरेट नहीं हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि वे तलाक नहीं ले रहे हैं. उन्होंने जाहिर किया कि ये निर्णय किसी के साथ रहने का फैसला करने से ज्यादा कठिन और दुख देने वाला होता है क्योंकि इससे सिर्फ आप ही नहीं बल्कि आपको प्यार करने वाले भी दुखी होते हैं.


ये भी पढे़ं


Health Care Tips: दोगुनी तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल, रोज करें ये योगा


Health Care Tips: Ayurveda के अनुसार हींग खाने से मिलते हैं गजब के फायदें, इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा