Family Picnic: बोरिंग पिकनिक प्लानिंग को इस तरह बनाएं मजेदार, सालों साल रहेगा याद
Picnic Fun Tips: पिकनिक को थोड़ा मजेदार बनाने के लिए आप कुछ खास टिप्स फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
Picnic: परिवार के साथ पिकनिक मनाना काफी अच्छा लगता है. लेकिन कभी-कभी स्थिति ऐसी हो जाती है कि पिकनिक काफी बोरिंग लगने लगती है, ऐसे में कई बच्चे दोबारा पिकनिक प्लान करने के लिए सौ बार सोचते हैं. ऐसे में बोरिंग पिकनिक को थोड़ा मजेदार और यादगार बनाना जरूरी होता है. इसके लिए आपको अपने लिस्ट में थोड़ा एक्टिविटी पर ध्यान देने की जरूत है. आइए जानते हैं बोरिंग पिकनिक को मजेदार बनाने का क्या तरीका है?
पिकनिक को कैसे बनाएं यादगार
म्यूजिक प्रोग्राम
अगर आप पिकनिक को थोड़ा हटकर और मजेदार बनाना चाहते हैं तो म्यूजिक प्रोग्राम अपने प्लान में शामिल करें. इसके लिए आपको अपने लिस्ट में गिटार, ढफली जैसी चीजें शामिल करनी चाहिए.
पतंगबाजी
पिकनिक के दौरान आप पतंगबाजी कर सकते हैं. खुले आकाश में पतंगबाजी करने से आपको काफी मजा आ सकता है.
हाइड एंड सीक गेम
पूरे परिवार के साथ अगर आप पिकनिक इंजॉय करना चाहते हैं तो गेम की लिस्ट में हाइड एंड सीक शामिल करें. यह गेम खेलने से आप काफी इंजाय करेंगे. साथ ही इससे हंसी मजार और रिश्तों के बीच बॉन्डिंग अच्छी होती है.
बोर्ड गेम
पिकनिक के दौरान आप बोर्ड गेम जैसे- कैरम, लूडो को शामिल कर सकते हैं. यह गेम काफी मजेदार हो सकता है. इससे रिश्तों में नजदीकियां बढ़ती हैं. गेम के दौरान थोड़ी चीटिंग भी जरूरी होती है. इससे हंसी मजाक बढ़ता है.
लीफ कलेक्शन
पिकनिक के दौरान आप लीफ कलेक्शन एक्टिविटी को शामिल कर सकते हैं. इसमें गेम में अलग-अलग रंगों की पत्तियां ढूंढी जाती हैं. एक निश्चित समय अंतराल में आप जितने अधिक रंग के पत्तों को ढूंढते हैं. वह गेम का विनर होता है.
ये भी पढ़ें:
Ginger In Daily Diet: अदरक को डेली डाइट में शामिल करने के 5 तरीके, बढ़ेगी इम्यूनिटी