मुंबई: भारतीय फैमिली और फ्रेंड्स के साथ खुशियां मनाने के लिए ट्रैवल करना पसंद करते हैं. एक सर्वे में 49 प्रतिशत लोगों ने ऐसा माना है.
यात्रा संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप के सर्वे के अनुसार, ‘सर्वाधिक 49 प्रतिशत यात्री फैमिली या फ्रेंड्स के साथ खुशियां मनाने के लिए छुट्टी पर गये थे और इनमें से एक चौथाई विदेश गये थे.’
यह सर्वे 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2017 के बीच मेक माई ट्रिप के जरिये बुकिंग करने वाले 35 वर्ष तक के उपभोक्ताओं के बीच किया गया है.
कंपनी ने कहा कि विदेशी पर्यटन स्थलों में थाइलैंड और सिंगापुर लोगों प्रमुख पसंद हैं.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.