Usefull Tips To Remove Fungus In Rainy Season: बारिश का मौसम यानि नमी और सीलन का मौसम. आपको दिनभर बस हर जगह नमी ही नजर आती है. कपड़ों से सीलन की बदबू आने लगती है. जहां पानी रहता है या नमी ज्यादा रहती है वहां फंगस आना शुरु हो जाती है. कई बार कपड़े ठीक से सूख नहीं पाते और लोग ऐसे ही उन्हें अल्मारी में रख देते हैं. इससे कपड़ों पर भी फंगस आने लगती है. अगर आपके घर में धूप कम आती है तो फंगस और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इससे आपको कई तरह की स्किन एलर्जी होने का भी खतरा रहता है. अगर किसी चीज में फंगस आ जाए तो ये तेजी से फर्नीचर, कपड़ों और घर की दूसरी चीजों को खराब करने लगती है. आइये जानते हैं बारिश में चीजों को फगंस लगने से कैसे बचाएं. 


1- विनेगर का इस्तेमाल करें- अगर घर में कही फंगस लग रही है तो उस जगह पर विनेगर स्प्रे कर दें और इसे आधा घंटा छोड़ दें. अब एक स्क्रब से उस जगह को रगड़ दें और गर्म पानी से धो लें. अगर कपड़े में फंगस लगी है को कपड़े को वॉश करते वक्त विनेगर को पानी में डालकर उपयोग करें. 
2- बेकिंग सोडा- आप फंगस को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 कप गर्म पानी मिलाकर किसी स्प्रे बॉटल में भर लें. अब इसे फंगस वाली जगह पर लगाएं. 1 घंटे बाद इसे रगड़कर धो दें और सूखे कपड़े से साफ कर दें.
3- कपूर का उपयोग- ऐसी जगहों पर फंगस ज्यादा लगती है जहां धूप और उजाला कम आता है. इसके लिए आप कपूर का इस्तेमाल करें. कपूर की गोलियां और लौंग किसी कपड़े में बांध कर अल्मारी, शू-रैक या फिर बुक शेल्फ में रखें. इससे फंगस नहीं लगेगी और चीजें सुरक्षित रहेंगी.
4- नींबू के इस्तेमाल- फंगस की समस्या को दूर करने के लिए नींबू का उपयोग करें. नींबू में पाए जाने वाले ब्लीचिंग एजेंट फंगस को दूर करते हैं. जहां फंगस लगी है वहां गर्म पानी से साफ करके नींबू का रस या नींबू का टूकड़ा रगड़ दें. इससे फंगस खत्म हो जाएगी. आप कपड़े धोते वक्त भी पानी में नींबू डालकर वॉश करें. 
5- नीम के पत्ते- नीम में एंटी-फंगल तत्व पाए जाते हैं, जो फंगस को दूर करते हैं और बैक्टीरियाओं को भी दूर करते हैं. अगर आपके घर में फंगस लगता है तो बारिश शुरू होने से पहले नीम के पत्तों के गुच्छों को छाया में सुखा लें. इन पत्तों को किसी सूती कपड़े में बांध कर फंगस वाली जगह पर रखें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Health Benefits Of Black Gram: दिमाग को तेज करने के अलावा वजन को भी करता है कंट्रोल, जानें क्या है ये चीज़