Furniture Scratch Removal Tips : कई बार किसी वजह से घर के नए-नए फर्नीचर में स्क्रैच आ जाता है. इस खरोंच को हटाने और बार-बार फर्नीचर को चमकाने की कोशिश की जाती है लेकिन कोई फायदा नहीं मिलता. लाख कोशिश को बाद भी जब (Furniture) में लगा स्क्रैच न मिटे तो आप परेशान हो जाते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं वो चार तरीके, जिनके इस्तेमाल से आप इस स्क्रैच को फटाफट मिटा (Furniture Scratch Removal Tips) सकते हैं और अपने फर्नीचर को नए जैसा बना सकते हैं. आपको लगेगा ये तो चुटकियों का काम है..आइए जानते हैं कैसे आसानी से हटा सकते हैं फर्नीचर में लगे स्क्रैच..

 

मोम से गायब हो जाएगा स्क्रैच

फर्नीचर में लगे स्क्रैच को मिटाने में आपकी सबसे बड़ी मदद कर सकता है मोम. यह दाग का नामोनिशान मिटाकर फर्नीचर को पहले जैसा लुक देगा. आप खरोंच वाली जगह पर सफेद मोम को मैश करके लगाएं. चाहे तो स्क्रैच वाली जगह पर मोम को घिस भी सकते हैं. इसके बाद कॉटन के कपड़े से उसे रब कर दें. 2 से 3 मिनट तक ऐसा करने से स्क्रैच दिखाई ही नहीं देंगे.

 

बड़े काम की पेट्रोलियम जेली

फर्नीचर से स्क्रैच मिटाने में पेट्रोलियम जेली कमाल का असर दिखाती है. आपको करना बस इतना है कि जिस भी फर्नीचर पर स्क्रैच लगा है, उस जगह अच्छी तरह पेट्रोलियम जेली लगाएं और पांच मिनट तक छोड़ दें. फिरमाइक्रोफाइबर कपड़े से उस दाग को रगड़ें. थोड़ी देर ऐसा करने से स्क्रैच गायब हो जाएंगे.

 

इरेजर से मिटाएं, दाग हटाएं

किसी भी तरह का दाग, स्क्रैच हटाना हो तो आप इरेजर की मदद ले सकते हैं. सफेद और साफ इरेजर लेकर आप लकड़ी के फर्नीचर पर लगे खरोंच को अच्छी तरह रब करें. करीब 5 मिनट तक ऐसा करने के बाद मोम या फिर पेट्रोलियम जेली लगाकर पोंछ दें. फर्नीचर पहले जैसा हो जाएगा, दाग नजर ही नहीं आएगा.

 

स्क्रैच रिमूवर से मिटेगा दाग

फर्नीचर पर लगे स्क्रैच को तुरंत मिटाना है तो स्क्रैच रिमूवर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में हार्डवेयर की दुकान पर स्क्रैच रिमूवर आसानी से मिल जाएगा. इसे स्क्रैच वाली जगह लगाकर अच्छी तरह साफ कर दें. फर्नीचर पर दाग या खरोंच का एक भी निशान नहीं दिखेगा.

 

ये भी पढ़ें