7 सितंबर से पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. इस दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है. यह 10 दिन का पर्व होता है. वैसे से यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसका अपना एक खास महत्व है. 10 दिनों के इस उत्सव में पूरे महाराष्ट्र में भव्य गणपति पांडाल बनाए जाते हैं. जिसमें विघ्नहर्ता की भव्य प्रतिमा स्थापित होती हैं. आज हम बात करेंगे वह शानदार थीम्स जिस पर गणपति पांडाल बने है. और पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. 




मोदक वाली थीम


भगवान गणेश को सबसे प्रिय मोदक है. वह लड्डू या मोदक खाना खूब पसंद करते हैं. इस थीम पर भी गणपति पांडाल बनाए गए हैं. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फूलों और रंग-बिरंगे का इस्तेमाल करके मोदक बनाए गए हैं. इसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 


वर्ल्ड कप टी-20 वाली थीम




क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने सोशल मीडिया X पर गणपति उत्सव की फोटो शेयर की है. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह तस्वीर गुजरात की है. जिसमें गणपति बप्पा का पंडाल वर्ल्ड कप की थीम पर सजा हुआ है. 


ये भी पढ़ें: Kanya Sankranti 2024: कन्या संक्रांति सितंबर में कब ? क्यों करते हैं इस दिन गंगा स्नान, जानें डेट और महत्व


बर्थ डे पार्टी थीम




गणेश चतुरंथी एक तरह से भगवान गणेश का बर्थडे है जिसे खास तरीके से 10 दिन तक मनाया जाता है. इसी मां पार्वती ने भगवान गणेश को जन्म दिया था. कई पंडाल ऐसे हैं जिसे बर्थडे पार्टी की थीम पर सजाया गया है. 


इको फ्रेंडली थीम




गणपति का एक पंडाल पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया गया है. इस हरियाली और फूलो से सजाया गया है. इससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा. पंडाल में पेड़-पौधे, रंग-बिरंगे फूल और पत्ते लगाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: शुभ नहीं इस साल का पितृपक्ष, ब्रह्मांड में घटेंगी ये दो बड़ी घटनाएं


राम मंदिर थीम




लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. जिसके कारण भक्त काफी ज्यादा भावुक हैं. गणपति पांडाल राम मंदिर पर आधारित बनाई गई है. पंडाल की सजावट राम मंदिर को ध्यान में रखकर बनाया गया है. 


मेंटल हेल्थ पर आधारित थीम




अंधेरी के जेबी नगर में स्थित ऋद्धि सिद्धि मंडल ने अपने 49वें साल में इस गणेश उत्सव पर 'मानसिक स्वास्थ्य' के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया है. उन्होंने 'जियो जी भर के' नाम से एक दिलचस्प 15 मिनट का लाइव ड्रामा बनाया है, जो दिखाता है कि मानसिक स्वास्थ्य मुंबईकरों पर कैसे असर डालता है और कैसे लोग अपने जीवन में बदलाव कर सकते हैं.


ये भी पढें: हिंदू धर्म और सनातन धर्म को आज भी बहुत से लोग एक ही समझते हैं, लेकिन सच क्या है? जानें