Garlic For Warts: अपने चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन फेस पर होने वाले मस्से अक्सर इस खूबसूरती पर ग्रहण लगा देते हैं. स्किन पर मिलेनिन की मात्रा ज्यादा होने पर मस्से होने लग जाते हैं. वैसे तो चेहरे पर मस्से होने से कोई खास नुकसान नहीं होता लेकिन ये यकीनन आपके चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ने का काम जरूर करते हैं. तो अगर आप भी अपने चेहरों के मस्से से परेशान हो गए हैं और इन को हटाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं बेहद आसान और इफेक्टिव होम रेमेडीज. ये आसान घरेलू नुस्खा आपके किचन में ही मौजूद है. मस्सों को हटाने में लहसुन किसी जादुई इलाज से कम नहीं है. तो चलिए जानते हैं लहसुन से कैसे हटाए जा सकते हैं मस्से.
लहसुन है मस्सा हटाने में मददगार
अगर आप अपने चेहरे और गर्दन पर होने वाले मस्सों से परेशान हैं और ये आपकी सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं तो आप इन्हें हटाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले लहसुन को छीलकर उसकी कलियां निकाल लेनी है. उसके बाद उन्हें छोटे टुकड़ों में काटकर मस्से वाली जगह पर लगा कर रखना है और ऊपर से बैंडेज बांध लेना है. लगभग 4 से 5 घंटे तक इसी तरह से लगे रहने देना है. लगातार तीन से चार दिनों तक ऐसा करने पर आप खुद महसूस करेंगे कि आपको मस्सों से छुटकारा मिलने लगा है.
लहसुन में प्याज मिलाने से भी मिलेंगे फायदे
फेस के तिल या मस्सों को हटाने के लिए आप लहसुन के साथ ही प्याज़ को भी मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए बस करना ये है कि प्याज और लहसुन दोनों को मिलाकर पीस लेना है और इनका रस निकाल लेना है. अब कॉटन की मदद से इस प्याज़ और लहसुन रस को मस्से वाली जगह पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही ड्राई होने के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें. ऐसा लगातार करने से आप नोटिस करेंगे कि कुछ दिनों में ही आपके मस्से गायब हो जाएंगे.
लहसुन में मिक्स करें एप्पल साइडर विनेग
एप्पल साइडर विनेगर जहां आपका वजन कम करने में आपकी मदद करता है, वहीं ये आपकी स्किन के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है. लहसुन के पेस्ट में आप एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर भी लगा सकते हैं. लहसुन और एप्पल साइडर विनेगर से बना ये पेस्ट आपको तिल और मस्सों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. इसके लिए इस पेस्ट को अपने तिल या मस्से वाली जगह पर लगाकर 25 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें. लगातार कुछ दिनों तक इसे अप्लाई करने से पूरी तरह से तिल और मस्से हट जाएंगे.
Multani Mitti for Skin : गुलाबी और निखरी स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी, होंगे कई फायदे
Parenting Tips: गलती पर बच्चे से Sorry नहीं बुलवाएं, बल्कि उसे ये महसूस करवाएं