Gay Wedding In Kolkata: कोलकाता से आई कुछ खास तस्वीरों ने फिलहाल इंटरनेट का तापमान बढ़ा रखा है. यूं तो सेलेब्स वेडिंग (Celeb Wedding) की तस्वीरें हमेशा ही फैंस का ध्यान आकर्षित करती हैं लेकिन फिलहाल कोलकाता में हुई एक गे वेडिंग (Kolkata Gay Wedding) खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. क्योंकि यह शादी एक ऐसे गे कपल की है (Gay Couple Wedding) जिसने शादी के दौरान पूरी विधि-विधान सहित परिवार और रिश्तेदारों के सामने एक-दूसरे का हाथ थामा. इनके नाम हैं- फैशन डिजाइनर अभिषेक रे और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट चैतन्य शर्मा (Abhishek Ray and Chaitanya Sharma).


शादी समारोह बेहद निजी रहा. चुनिंदा और खास लोग ही इस शादी में शामिल हुए. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से यह साफ है कि शादी समारहो बहुत भव्य तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें हल्दी-मेहंदी और वरमाला जैसी विवाह की ज्यादातर रस्मों का पालन किया गया. इन फोटोज को देखना लोगों कुछ लोगों को हैरान कर रहा है तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन LGBTQ कम्युनिटी के लिए इस शादी की तस्वीरें किसी नई उम्मीद की तरह हैं, जो उनके रिश्ते को सामाजिक मान्यता पाने की एक उम्मीद बांध रही हैं.


अभिषेक और चैतन्य की शादी की खास बातें



  • इस गे शादी की फोटोज देखकर पता चल रहा है कि विवाह समारोह फेरों के साथ संपन्न हुआ.

  • शादी में हल्दी और संगीत की रस्में पूरे उत्साह से मनाई गईं.

  • शादी की तैयार बहुत भव्य तरीके से की गईं, जिसमें गे कपल खुली छत (Open Roof) यानी सनरूफ फीचर युक्त गाड़ी में चढ़कर डांस करता नजर आया.

  • अगल-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी में बंगाली और मारवाड़ी परिवार शामिल हुए और इस दौरान दोनों ही कम्युनिटी की रस्मों का पालन शादी में किया गया. 

  • शादी के लिए अभिषेक रे ने बंगाली दुल्हे का पारंपरिक परिधान धोती और कुर्ता पहना. वहीं चैतन्य ने शादी के लिए शेरवानी को चुना.

  • शादी समारोह की इन फोटोज में कपल की खास बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. जिस खुशी और उल्लास के साथ इस शादी की रस्में निभाईं गई, इन्हें देखकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं



यह भी पढ़ें: चांद की तरह चमकेगा आपका रूप, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान