Tips To Get That Festive Glow: दिवाली पर बाकी तैयारियों के साथ अपनी स्किन की प्रॉपर केयर करना न भूलें नहीं तो फेस्टिवल के मौके पर आप अपना ग्लो खो देंगी. दरअसल इस समय महिलाओं की व्यस्तता इतनी बढ़ जाती है कि उन्हें स्किन केयर के लिए समय ही नहीं मिलता. लेकिन हम आपसे जो टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, उनकी मदद से आपको कुछ खास नहीं करना है और आपकी स्किन को जरूरी नरिशमेंट मिल जाएगा. ट्राय करिए ये सिंपल स्किन केयर टिप्स, जिनसे इस त्योहार बना रहेगा आपका निखार.
क्लींजिंग है जरूरी –
स्किन केयर का सबसे पहला और अहम पार्ट है क्लींजिंग. अगर स्किन साफ नहीं होगी तो उस पर कुछ भी अप्लाई किया जाए वो असर नहीं दिखाएगा. इसलिए अपनी स्किन टाइप और जरूरत के हिसाब से क्लींजिंग प्रोडक्ट सेलेक्ट करें और इस बात का ध्यान रखें कि मौसम बदल रहा है. ऐसा कुछ न खरीद लें जिससे आपकी स्किन ओवरड्राय हो जाए.
एक्सफोलिएशन न भूलें –
ये स्किन केयर रुटीन का अहम पार्ट है. इसके बिना चेहरे से डेड स्किन नहीं हटती और जिस ग्लो की तलाश आपको है, वो बहुत प्रयासों के बाद भी नहीं मिलता. इसलिए हफ्ते में दो बार स्किन एक्सफोलिएशन करना न भूलें. इससे आपके चेहरे पर साइन आएगी.
सही मॉइश्चराइजर का करें चुनाव –
एक्सफोलिएशन के बाद अगला जरूरी स्टेप आता है नरिशमेंट का यानी मॉइश्चराइजर का. ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जो आपकी स्किन को पोषण तो दे पर उसे चिपचिपा न बनाए. ऐसे मॉइश्चराइजिंग प्रोडक्ट्स का सेलेक्शन करें जिसमें विटामिन ई और विटामिन सी जैसे कंपोनेंट्स हों. ये आपकि स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं.
शीट मास्क –
रेग्यूलर केयर के अलावा आप शीट मास्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इनसे आपकी स्किन को डीप नरिशमेंट मिलता है. त्योहार की एक रात पहले शीट मास्क लगाएं और सिरम से चेहरे पर अच्छे से मसाज करें. इसके साथ ही आप बाजार में आने वाले ग्लोइंग सिरम का इस्तेमाल रोज की स्किन केयर रुटीन में भी कर सकती हैं.
ग्लोइंग मास्क –
स्किन केयर रुटीन में ग्लोइंग मास्क्स को शामिल करें. दिवाली के कारण तैयारियां करने में जो आपको स्ट्रेस होता है वो चेहरे पर दिखने लगता है. इससे निजात पाने के लिए जरूरी है कि ग्लोइंग मास्क लगाएं. इनमें ऐसे कंपोनेंट्स होते हैं जो इंस्टेंट ग्लो देते हैं और स्किन को नरिश भी करते हैं.
इसका भी रखें ख्याल –
एक बात का ध्यान और रखें कि ऊपरी तौर पर कुछ भी लगाने से फायदा नहीं होगा अगर आपकी नींद, डाइट और वॉटर इनटेक प्रॉपर न हुआ तो. इसलिए अपनी व्यस्तताओं के बीच में खाने का ध्यान रखें. मिठाइयों से दूरी बनाएं और फल व सब्जियां ज्यादा खाएं. खूब पानी पिएं और 8 घंटे की नींद पूरी करने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें: प्रोटीन हेयर ऑयल से बालों को मिलते हैं तमाम फायदे