गर्मियों में चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक, आसानी से बनाएं ये 3 तरह के फेसपैक
गर्मियों में अगर आपको स्किन का ख्याल रखना है तो आप मुल्तानी मिट्टी से बने फेसपैक लगा सकते हैं. इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और फेस की टाइटनिंग, झुर्रियों और कील मुहांसों की समस्या भी दूर हो जाएगी.
![गर्मियों में चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक, आसानी से बनाएं ये 3 तरह के फेसपैक Get Glowing And Fair Skin In Summer Apply Multani Mitti Fuller’s Earth Face Pack At Home गर्मियों में चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक, आसानी से बनाएं ये 3 तरह के फेसपैक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/6a259614b8bf160aac8786d30e0ff6e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तेज गर्मी में अक्सर लोगों के चेहरे की चमक गायब होने लगती है. धूप में फेस ड्राई हो जाता है. ऐसे में आपको अपनी त्वचा का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है. गर्मी में खूबसूरत दिखने के लिए आपको चेहरे पर फेसपैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. लोग घंटों पार्लर में बिताते हैं जिससे उनकी बढ़ती उम्र चेहरे पर न झलके. खासतौर से महिलाएं अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखती हैं. फेशियल से लेकर फेस पैक और स्किन टाइटनिंग के लिए कई उपाय अपनाती हैं. ऐसे में अगर आप सर्दियों में खूबसूरत त्वचा चाहती हैं तो घर पर मुल्तानी मिट्टी से बने फेसपैक लगा सकती हैं. खास बात ये है कि आप इन फेसपैक को आसानी से घर में बना सकती हैं.
1- दूध और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक- मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन टोन में सुधार लाती है. इसके अलावा मुहांसे, टैनिंग और स्किन टाइटनिंग में भी मदद करती है. आप इसके लिए 2-3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें 2 चम्मच दूध मिला लें. चिकना पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें. 10-12 मिनट बाद सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा एकदम चिकनी और मुलायम हो जाएगी.
2- शहद और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक- झुर्रियों और क्रो फीट की समस्या को दूर करने के लिए आप शहद और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक इस्तेमाल करें. इसके लिए आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में 1 चम्मच गुलाब जल और 1/2 चम्मच शहद मिला लें. अब इस पैक को अपने पूरे फेस पर अप्लाई करें. सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें.
3- हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक- चेहरे पर दिखने वाली बारीक रेखाएं, झुर्रियां, मुहांसे और झुलसी स्किन को ठीक करने के लिए हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लेना है. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और गुलाब जल को मिक्स करना है. इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें. सूखने पर इस चेहरे को सादा पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें: चेहरे की चमक नहीं पड़ेगी फीकी, गर्मी में बार-बार चेहरा धोते समय अपनाएं ये ट्रिक्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)