Face Mask For Glowing Skin: अगर आप सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो फेस मास्क का इस्तेमाल करें. फेस मास्क लगाने से चेहरा मुलायम और चमकदार बनता है. अगर आप फ्रेश एंड ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो दालचीनी, शहद और नींबू से बना फेस मास्क का इस्तेमाल करें. जिन लोगों की त्वचा काफी ड्राई रहती है उन्हें इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे त्वचा का रूखापन और दाग-धब्बों दूर हो जाएंगे. जानते हैं कैसे बनाएं दालचीनी से फेसपैक?  


दालचीनी से घर पर बनाएं फेसपैक



  • दालचीनी से फेसपैक बनाने के लिए आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर लें.

  • अब आपको इसमें 1 चम्मच शहद डालना है.

  • इसमें 1 चम्मच नींबू के रस मिला दें.

  • इन तीनों चीजों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.

  • अब इस पैक को चेहरे पर लगा लें और सूखने दें.

  • जब पैक सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें.

  • इसके बाद फेस पर कोई माइल्ड मॉइश्चराइजर लगा लें. 


आपको बता दें मार्केट में मिलने वाले केमिकल वाले फेस मास्क में ब्राइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है. इससे चेहरा तुरंत ग्लो करता है, लेकिन कुछ समय बाद ही फेसपर डलनेस दिखने लगती है. इसलिए कोशिश करें कि फेस पर ज्यादातक नेचुरल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: विटामिन सी की कमी से चेहरे पर दिखते हैं ये लक्षण, न करें नज़रअंदाज