Beauty Tips: इन पांच स्टेप्स को करें ट्राय और Black Heads को कहें बाय-बाय
ब्लैकहेड्स एक ऐसी समस्या है जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. अगर इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो जल्द ही इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.
How to get rid of blackheads: ब्लैकहेड्स यूं तो पूरे फेस पर कहीं भी हो सकते हैं लेकिन ये नाक के ऊपर और आसपास कुछ ज्यादा ही मात्रा में पाए जाते हैं. दरअसल नाक के ऊपर के पोर्स तुलनात्मक रूप से थोड़े बड़े होते हैं इसलिए इनमें डस्ट, ऑयल और पॉल्यूशन ज्यादा जाता है. इस कारण ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स बन जाते हैं. जानते हैं इनसे छुटकारा पाने का तरीका.
स्क्रब से करें शुरुआत –
सबसे पहले एक माइल्ड स्क्रब लें और अपनी नाक को या जहां भी ब्लैकहड्स हों वहां धीरे-धीरे मसाज करें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और ब्लैकहेड्स निकलने के लिए रेडी हो जाएंगे. डेड स्किन भी इस प्रॉसेस से हट जाती है.
स्टीम दें –
अगले स्टेप में चेहरे को स्टीम दे और कुछ देर तक स्टीम लेने के बाद फेस को साफ कपड़े से पोछ लें. इस स्टेप की मदद से ब्लैकहेड्स काफी हद तक निकलने के लिए ढीले हो जाते हैं और उन्हें हटाने के लिए बहुत जोर नहीं लगना पड़ता.
ब्लैकहेड टूल का करें इस्तेमाल –
अगले स्टेप में स्क्रब और स्टीम से सॉफ्ट हुई स्किन पर ब्लैकहेड टूल का इस्तेमाल करें. अब तक आपकी स्किन इन्हें आसानी से निकालने के लिए तैयार हो चुकी है. इस टूल की सहायता से आप बंद पड़े पोर्स और ब्लैकहेड व व्हाइटहेड सब निकाल सकते हैं.
क्ले मास्क लगाएं –
ब्लैकहेड टूल के इस्तेमाल के बाद क्ले मास्क या कोई और आपका पसंदीदा मास्क लगाएं. इस मास्क से आपके फेस का अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और साथ ही डस्ट और पॉल्यूटेंट के छोटे कण भी. ये स्किन के नेचुलर बैरियर फंक्शन को भी मेंटेन करता है.
एंड में लगाएं मॉइश्चराइजर –
मास्क को दस मिनट लगा रहने दे फिर सादे पानी से धोने के बाद अपनी पसंद का मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें. कोशिश करें कि ये मॉइश्चराइजर ड्राय हो न कि ऑयली. अगर दिन में ये स्टेप्स कर रहे हैं तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं. वैसे रात में ये रूटीन फॉलो करना अच्छा रहता है.
यह भी पढ़ें:
Health Care Tips: Green Tea में मिलाकर पिएं ये चीजें, होगा फायदा
Makeup Tips: इस तरह से लगाएं Eyeliner आंखें दिखेंगी खूबसूरत, जानें ट्रिक्स