Face Pack For Open Pores: ओपेन पोर्स की समस्या अपने साथ कई और परेशानियों को भी न्यौता देती है. इससे निजात पाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स आपके काम आ सकते हैं. इन टिप्स की खास बात ये है कि इनके लिए न आपको बहुत एफर्ट्स डालने हैं और न ही बहुत सामान अरेंज करने की जरूरत है. ओपेन पोर्स के लिए प्रभावी ये फेस पैक बनाने का सामान आपके किचन में ही आसानी से मिल जाएगा. जानते हैं इन्हें बनाने और लगाने की विधि.
हल्दी है गुणकारी
ओपेन पोर्स को कम करने के लिए आप हल्दी से बने फेस पैक को ट्राय कर सकते हैं. इसके लिए आपको हल्दी और गुलाबजल की जरूरत पड़ेगी. दो से तीन चुटकी हल्दी में कुछ बूंद गुलाबजल की मिलाएं ताकि पेस्ट तैयार हो जाए और इसे चेहरे पर अप्लाई करें. ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट दिखने लग जाएगा.
ओट्स से मिलेगा दोहरा फायदा
इस पैक को बनाने के लिए ओट्स का पाउडर पीस लें. इसमें कुछ बूंद नींबू का पस, शहद और गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. इस पैक की खास बात ये है कि ओपेन पोर्स पर काम करने के साथ ही ये स्किन को स्क्रब करके उसे निखारेगा भी. ये पैक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
बेसन और दही
इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में दो चम्मच दही मिलाएं और एक चुटकी हल्दी भी डालें. इसे पूरे चेहरे पर इवेनली अप्लाई करें और सूखने पर ठंडे पानी से धो ले. इससे ओपेन पोर्स धीरे-धीरे कम होने लगेंगे. इसे रोजाना अप्लाई किया जा सकता है.
केला है फायदेमंद
केला केवल स्वास्थ्य लाभ ही नहीं देता ये स्किन के लिए भी बहुत असरकारक है. खास बात ये है कि केले को अप्लाई करने के लिए आपको उसके बेकार पार्ट यानी छिलके कि जरूरत होती है. केले के छिलके को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मलें और पांच मिनट तक मसाज करने के बाद ऐसे ही छोड़ दें.
पपीता भी है लाभकारी
केले के अलावा स्किन के लिए पपीता भी बहुत अच्छा रिजल्ट देता है. इसके लिए पपीते को मिक्सचर में पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें कुछ बूंद नींबू का रस और शहद मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट लगा छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें. इस फेस पैक से भी ओपेन पोर्स के अलावा कई चीजों में मदद मिलती है. इससे दाग धब्बे भी हल्के होते हैं और स्किन ग्लो करती है. ओपेन पोर्स पर भी ये बढ़िया काम करता है.
यह भी पढ़ें: सोने से पहले करें ये काम बढ़ेगी चेहरे की चमक