Remedies to Get Rid of Rats: कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि चूहों ने आपके नाक में दम कर दिया होगा. आपकी जरूरी फाईल, खाने के सामान या फिर कपड़ों को कुतर कुतर के आपका दिमाग तक कुतर दिया होगा. पर अब आपको इन चूहों से परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बड़े ही आसानी से इन चूहों से छुटकारा (Get Rid of Rats) पा सकते हैं. घर हो या फिर आपका गैराज हर जगह इनका आंतक होता है. इस आतंक को आज ही इन उपायों की मदद से आप खत्म कर सकते हैं. आइए जानते हैं चूहों से छुटकारा पाने के इन उपायों (Tips)के बारे में.
प्याज
आपको बता दें कि चूहों को प्याज की बदबू एकदम पसंद नहीं है क्योंकि श्यह उनके लिए टॉक्सिक साबित होती है. आप जहां जहां चूहे घूमते नजर आते हैं वहां पर प्याज को छिलकर रख दें. इससे चूहे भाग जाएंगे.
लाल मिर्च
जहां भी आपको चूहे आते हुए हमेशा दिखते हैं उन जगहों पर आप लाल मिर्च या उसके पाउडर को रख दें. इससे चूहे भगाने में मदद मिलेगी.
लहसुन
चूहों को भगाने के लिए लहसुन को बारीक काट कर उसे पानी में मिला दें. इस पानी को चूहों के आने की जगह पर डाल दें. या तो आप लहसुन की कलियां छिलकर भी रख सकते हैं.
लौंग
लौंग या इसके तेल को भी चूहों को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए मलमल के कपड़ें में लौंग को लपेटे और जहां से चूहे आते हैं वहां रख दें. इससे चूहे को भगाने में मदद मिलेगी.
Tips For Damp Wall: ये ट्रिक्स आपके घर को सीलन से प्रोटेक्ट करने में करेगी मदद, आसान है अपनाना