Get Rid Puffiness Of Eyes: आंखों के नीचे की पफीनेस को इन मसाज के तरीकों से करें दूर, खूबसूरत दिखेंगी आंखें
Effective Tips of Puffiness Eyes: सबसे कॉमन समस्या है आंखों की पफीनेस, जिससे अधिकतर महिला परेशान रहती हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे आंखों की पफीनेस को घर बैठे ही कैसे कम कर सकती हैं.
Effective Tips of Puffiness Eyes: अगर आप भी अपनी आंखों के नीचे आई सूजन (Puffiness Eyes) को लेकर परेशान हैं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इन्हें दूर कर सकती हैं. हर महिला को अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाने की इच्छा होती है, जिसके लिए वह कई प्रकार के ट्रीटमेंट पर पैसे खर्च कर देती हैं. इसमें सबसे कॉमन समस्या है आंखों की पफीनेस. इससे अधिकतर महिलाएं परेशान रहती हैं. आखिर हों भी क्यों ना, क्योंकि ये उनके चेहरे का सबसे अहम हिस्सा होता है. आइए जानते हैं कि आप कैसे आंखों की पफीनेस को घर बैठे कम ( Get Rid of Puffy Eyes Naturally) कर सकती हैं.
जेड रोलर से करें मसाज
आजकल जेड रोलर से चेहरे के अलग-अलग पार्ट के मसाज से कई समस्याओं का समाधान निकल गया है. आंखों की पफीनेस की समस्या का भी निवारण इससे हो सकता है. यह स्किन सेल्स को आराम पहुंचाता है. साथ ही फेशियल मसल्स को रिलैक्स करने में भी मदद करता है.
अगर आप इसका रोजाना इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके पफीनेस को तो कम करेगा ही, साथ ही डार्क सर्कल से भी छुटकारा दिलाएगा. ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले करें. अंडर आई क्रीम के साथ ही इस रोलर का इस्तेमाल करें.
ऑयल से करें मसाज
सोने से पहले बादाम रोगन तेल से आंखों के नीचे मसाज जरूर करें. इसके लिए तेल को आंखों के नीचे लगाकर अपनी अंगुलियों की टिप से मसाज करें. इससे आप रिलैक्स महसूस करेंगी.
अंडर आई मास्क भी है अच्छा ऑप्शन
अगर आपको पफीनेस की हमेशा शिकायत रहती है तो आप अंडर आई मास्क का इस्तेमाल करें.
आप चाहें तो घर पर ही मास्क बना सकती हैं. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन और कॉफी पाउडर को मिला लें और फिर इसे सोने से पहले रात को आंखों के नीचे ब्रश की मदद से लगाएं थोड़ी देर बाद इसे साफ कर लें.
ये भी पढ़ें-
Microwave Cooking Tips: माइक्रोवेव में आपको क्या क्या गर्म नहीं करना चाहिए?