Singh Rashi, Sun Transit 2022, 2022 Surya Gocha, Ghee Sankranti 2022 Date: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. सूर्य को सभी नौ ग्रहों का राजा भी कहा गया है. पंचांग के अनुसार 17 अगस्त 2022, बुधवार को सिंह राशि में सूर्य का गोचर होगा.


शास्त्रों में सूर्य की महिमा का वर्णन
सूर्य के बारे में पौराणिक ग्रंथों और शास्त्रों में विशेष वर्णन मिलता है. सूर्य को ऋतु के परिवर्तन का कारक माना गया है. सूर्य की शक्तियां सात देवियां है जिनके नाम इस प्रकार हैं-



  1. मंदा

  2. मंदाकिनी

  3. ध्वांक्षी

  4. घोरा

  5. मंदोदरी

  6. राक्षस

  7. मिष्चाता


मकर संक्रांति और कर्क संक्रांति (Makar Sankranti And Kark Sankranti)
सूर्य जब राशि परिवर्तन करता है तो इसे संक्रांति कहां जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. ये तब होती है जब सूर्य उत्तरायण होता है और सूर्य जब दक्षिणायन होते हैं तो इसे कर्क संक्रांति कहते हैं. इस दिन सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश होता है.


सिंह संक्रांति 2022 (Singh Sankranti 2022)
17 अगस्त 2022 को सूर्य देवता सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार इस दिन सूर्य प्रात: 07 बजकर 14 मिनट पर बजे अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेगें. सिंह संक्रांति को घृत संक्रांति या घी संक्रांति, ओलगिया संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन दान करने और पवित्र नदी में स्नान करने की परंपरा है. इस दिन घी का सेवन करना शुभ माना गया है. उत्तराखंड में इसे लोकपर्व के रूप में मनाने की परंपरा है.


सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव (Effect on Zodiac Sign)
सिंह राशि में सूर्य का गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. सिंह राशि वालों का इसका विशेष लाभ प्राप्त होगा. क्योंकि आपकी राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को पिता, आत्मा आदि का भी कारक माना गया है. इस दिन पिता की सेवा करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए. इसके साथ जरूरतमंद लोगों को दान देना चाहिए. 


Astrology: 21 अगस्त को सिंह, कन्या, मकर और मीन राशि में बनेगा उत्तम संयोग, चमकेगा भाग्य


Rahu: राहु इन राशि वालों को नहीं करता है परेशान, ये हैं इसकी प्रिय राशियां