(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अपनों को देना चाहते हैं गिफ्ट तो यहां जानें सस्ते, सुंदर और टिकाऊ आईटम्स के बारे में
मार्केट में कई तरह के स्मार्ट गिफ्ट आइटम्स उपलब्ध हैं. स्मार्ट बैग्स में यूज़र को चार्जिंग का ऑप्शन मिल जाता है.
किसी भी बर्थ-डे पार्टी या किसी फंक्शन में जाने से पहले मन में ये विचार जरूर आता है कि गिफ्ट में क्या देना चाहिए. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि फंक्शन या बर्थ-डे में देने के लिए आपके पास कौन-कौन से बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं जो कि आपके बजट में भी आते हों. आप गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में आज कल कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो कि आपके बजट में हो सकते हैं. साथ ही Durable भी.
गैजेट्स हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प
आप गिफ्ट में पावर बैंक, ब्ल्यूटूथ ईयरफोन, स्मार्ट वॉच या होम थिएटर दे सकते हैं. मॉर्केट में बहुत सारे ऐसे ब्रांडेड ब्ल्यूटूथ ईयरफोन, पावर बैंक, स्मार्ट वॉच और होम थिएटर जिनकी कीमत कम है. वहीं स्मार्ट बैग भी एक विकल्प हो सकता है. मार्केट में स्मार्ट बैग्स भी उपलब्ध हैं. कुछ ऐसे स्मार्ट बैग्स भी मार्केट में आ गए हैं जिनमें यूजर को चार्जिंग ऑप्शन मिल जाता है. जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को चार्ज भी कर सकते हैं.
वहीं sunglasses भी आप किसी को दे गिफ्ट में दे सकते हैं. इसके अलावा Smart LED Bulb का सेट भी गिफ्ट में दिया जा सकता है. इनकी खासियत ये है कि इंटरनेट की मदद से Smart LED Bulb को ऑपरेट कर सकते है. मार्केट में कई ऐसे Smart LED Bulb उपलब्ध हैं जो कि कम कीमत मिल जाएँगे. इन Smart LED Bulb की खासियत ये भी होती है कि आप एक ही बल्ब में अलग-अलग रंग की रौशनी को बदल सकते हैं.
इसके अलावा आप शो पीस या पर्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इसके अलावा Magic mug भी गिफ्ट में दिया जा सकता है. इन Magic mug की खासियत ये है कि जब भी कोई गर्म चीज इस मग में डालते हैं तो ये मग खुद ही अपना रंग बदल लेता है.
ये भी पढ़ें: