Girl Dinner: सोशल मीडिया का जमाना है इस पर आए दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड में बना ही रहता है.आपको एक से बढ़कर एक मोटे होने से लेकर पतले होने तक की टिप्स सोशल मीडिया पर मिल जाएगें.आए दिन कोई न कोई डाइट सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बना ही रहता है. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर खाने से जुड़ा एक ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है. जिसका नाम है गर्ल डिनर. सुनकर थोड़ा आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन गर्ल डिनर एक तरह का भोजन है जो इन दिनों लोग खूब फॉलो कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...
क्या है गर्ल डिनर?
आमतौर पर जब आप बहुत थके हुए रहते हैं तो आपको खाना बनाने का बिल्कुल भी दिल नहीं करता.यह ट्रेंड उसी से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब है जल्दी से तैयार किया जाने वाला भोजन. या पहले से जो कुछ भी आपके पास रखा हुआ है उसे मिला कर खा लेना. जिसमें ,मांस सब्जी पनीर, मेवे, ब्रेड चीज़,ऑलिव शामिल होते हैं. मूल रूप से, यह खाद्य पदार्थों का एक ऐसा समूह है जिसे पकाने की आवश्यकता नहीं होती है.जो लोग पूरे दिन काम करके बहुत ज्यादा थक जाते हैं. वो इस तरह के डिनर का पूरा लाभ उठा सकते हैं.इस ट्रेंड को लेकर हर किसी की अपनी अपनी राय है.हालांकि बहुत सारे लोगों को ये ट्रेंड फायदेमंद नजर आ रहा है. खासकर उनके लिए जिनके पास खाना पकाने का बिल्कुल भी समय नहीं है.लोगों को यह चलन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकि इसमें कई छोटे-छोटे स्वादिष्ट स्नेक्स शामिल होते हैं जिसे कम से कम पकाने की आवश्यकता होती है.गर्ल डिनर का चलन आपको स्वाद और अलग-अलग टेक्सचर वाले खाना खाने के लिए प्रेरित करता है. यह देखने में भी काफी अट्रैक्टिव लगता है और खाने में भी काफी मजा आता है.
गर्ल डिनर के फायदे
इसे खाने से कई सारे फायदे भी मिलते हैं. अगर आप गर्ल डिनर करते हैं तो आप इसके जरिए लो कैलरी खाते हैं. सोडियम का भी इनटेक कम होता है. प्रोसेस्ड फूड भी कम मात्रा में सेवन करते हैं. ऐसे में आप अपनी डाइट में प्रोटीन से भरपूर फूड्स और हरी सब्जियों को शामिल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Portion Control: पोर्शन कंट्रोल का ध्यान रखने से जल्दी घट सकता है वजन, जानें क्या है ये?