छोटी उम्र में बड़ा कमाल: 10 साल की बच्ची ने सब्जियों के छिलके से बनाया कागज, पर्यावरण के है अनुकूल
बेंगलुरू में छठी क्लास की छात्रा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल की है. उसने प्याज, लहसुन और टमाटर के छिलकों से कागज बनाया है.
कचरा प्रबंधन प्रणाली में सुधार लाने की कोशिश के तहत बेंगलुरू की छात्रा ने छोटी उम्र में बड़ा कमाल कर दिखाया है. छठी क्लास की छात्रा ने प्याज, लहसुन और टमाटर के छिलकों से कागज बनाने के लिए एक अनोखी पहल की. 10 वर्षीय छात्रा ने सब्जी के छिलकों से कागज बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. पर्यावरण बचाने में मानया हर्षा के प्रयासों की United Nations-Water ने सरहाना की है.
छोटी उम्र में छात्रा ने किया बड़ा कमाल
छात्रा हरित पहलों में सक्रिय रूप से शामिल होती रही है और अपना ज्यादातर समय प्रकृति संरक्षण के लिए अभियान चलाते हुए बिताती है. अपनी दादी के घर हरियाली के बीच पली-बढ़ी हर्षा को प्रकृति ने हमेशा अपनी ओर खींचा. जैसे ही उसे शहर में कचरे की डंपिंग पर चिंता को महसूस किया, उसने बढ़ते खतरे को रोकने का मन बना लिया. बाद में उसने पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक ब्लॉग बनाया, और प्रकृति के विषय पर पांच किताबें लिखी.
हाल ही में मर्कोनाहल्ली डैम और वर्का बीच पर लगतार कचरा प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए उसने सफाई अभियान चलाया. उसने बताया कि छिलकों को कागज में बदलने के शुरुआती प्रयास आसान नहीं थे और सफल नहीं हुए, लेकिन कई नाकामियों के बाद उसे सफलता मिली और प्याज के छिलकों को कागज में बदलना संभव हो सका. गर्मी की छुट्टियों के दौरान उसे बिना किसी लागत के हजारों पेड़ को बचाने के लिए अनोखी तरकीब सुझाई दी.
सब्जियों के छिलके से बनाया कागज
इंस्टाग्राम पर उसके एक पोस्ट में बताया गया, "रिसायकल किए हुए कागज ऊर्जा को कम करता है और जंगलों की कटाई रोकने में मदद करता है. भारत में रोजाना किचन से निकलनेवाला कचरा औसतन एक किलो होता है, अगर हर शख्स सब्जी के छिलकों को कागज में रिसायकल करना शुरू कर दे, तो सभी का पारिस्थितिक संकट को कम करने में योगदान हो सकता है."
उसने आगे बताया, "दुनिया कागज और जंगलों की कटाई से जुड़ी बड़ी समस्या का सामना कर रही है. अगर आप घर पर किचन के कचरे से कागज बना सकें, तो निश्चित रूप से कागज की खरीदारी कम हो जाएगी. ये रंगीन सब्जी के कागज किसी भी अन्य घरेलू कागज की तरह है. आप लिख सकते हैं, पेंट कर सकते हैं, मोड़ सकते हैं और कलाकारी भी कर सकते हैं."
मानसून में भोजन और पानी के कारण होने वाली बीमारियों से कैसे बचें, ये हैं आसान तरकीब
प्रेगनेन्सी में एसिडिटी की समस्या से कैसे पाएं छुटकारा, एक्सपर्ट से जानें आसान टिप्स