Relationship Judgement Of Girls: प्यार होना, दिल टूटना ये सब आम बाते हैं. हर लड़का और लड़की की जिंदगी में यह पल आता है. लेकिन कई बार इसी के आधार पर लड़का और लड़की को जज भी किया जाता है. हालांकि, दोनों को जज करने के बीच भी एक खास अंतर देखा जाता है. एक ओर जहां लड़कों के लिए जज होने के बाद भी मूव ऑन करना आसान होता है तो वहीं लड़कियों के लिए ये जैसे उनके कैरेक्टर को जज करने का आधार बन जाता है. इस स्थिति से ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे तक गुजर चुकी हैं. अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में माना था कि वह अपने स्कूल टाइम में कई रिश्तों में रहीं हैं, लेकिन ये छोटी-छोटी ड्यूरेशन के थे. ऐसे में उन्हें इन्हें लेकर जज नहीं किया जाना चाहिए. ऐक्ट्रेस ने कहा था कि हर किसी की जिंदगी में ऐसे रिश्ते आते हैं, जो लंबे नहीं चलते. उन्होंने कहा था कि उन्हें प्यार होने के एहसास से प्यार है. साथ ही अदाकारा ने इस बात पर जोर दिया कि जो व्यक्ति रिश्ते में ईमानदार रहना चाहता है, उसे कोई भी चीज धोखा देने पर मजबूर नहीं कर सकती.


बॉयफ्रेंड होना गॉसिप का कारण बन जाना 
लड़कियों को सिर्फ इस लिए जज नहीं किया जा सकता है क्योंकि वह पहले से रिश्ते में रह चुकी हैं. आज भी उन लड़कियों को नेगेटिव लाइट में देखा जाता है, जिनके या तो बॉयफ्रेंड हों या फिर जो लिव इन में रहने का फैसला करती हैं. ये गॉसिप का विषय बना रहता है.इन दोनों ही स्थितियों में जब कोई लड़का होता है, तो उसे उस तरह से निशाना नहीं बनाया जाता, जिस तरह किसी लड़की को बनाया जाता है. ऐसे में हर उस लड़की को अनन्या पांडे के जैसा बिंदास रवैया अपनाना चाहिए. 


शादी में दिक्कत
पुराने रिश्ते के आधार पर कई लड़कियों का रिश्ता भी टूट जाता है. उसके आस-पास के लोग उसे जज करने लगते हैं. आज भी कई ऐसे लड़के हैं, जो ऐसी साथी चाहते हैं, जिन्हें पहले से कोई रिलेशनशिप एक्सपीरियंस न हो. यही वजह है कि ज्यादातर शादियों में महिला अपने पास्ट को हमेशा छिपाकर रखने में ही विश्वास रखती है.


शक के नजरों से देखना 
अगर आपके पास कोई ऐसा रिश्ता आता है या फिर आप किसी ऐसे शख्स के साथ रिश्ते में हैं, जो आप पर सिर्फ इसलिए शक करता हो कि आप रिलेशनशिप के मामले में उससे ज्यादा एक्सपीरियंस रखती हैं, तो बेहतर है कि इस रिश्ते के टॉक्सिक में तब्दील होने से पहले आप दूर हो जाएं. जब किसी रिश्ते में विश्वास की जगह सिर्फ शक ही शक हो, तो उसे छोड़ देना ही सबसे बेहतर ऑप्शन होता है.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2021: करवा चौथ का पहला व्रत है तो इस तरह तरीके से सजाएं अपनी पूजा का थाली


Karwa Chauth 2021 Makeup: करवा चौथ के दिन गोल्डन निखार पाने के लिए घर पर ही करें फेशियल, जानें सभी स्टेप्स