(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Glowing Skin: चमचमाती स्किन पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, खूबसूरती के लोग कायल हो जाएंगे
Home Remedies for Glass Skin: आपको हम कोई मार्केट से महंगे प्रोडक्ट लाने या उन पर पैसे खर्च करने को नहीं कहेंगे बल्कि आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप भी ऐसी कोरियन स्किन पा सकती हैं
Home Remedies for Glass Skin: हर महिलाओं का ख्वाब होता है कि उसकी भी स्किन एक कोरियन लड़की की तरह बिलकुल ग्लासी लुक में हो. जिसे वह पूरी उम्र तक पाने की इच्छा रखती है. अगर आपकी भी यही इच्छा है तो टेंशन नहीं लीजिए आपको हम कोई मार्केट से महंगे प्रोडक्ट लाने या उन पर पैसे खर्च करने को नहीं कहेंगे बल्कि आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप भी ऐसी कोरियन स्किन(Korean Skin) पा सकती हैं. आपको बस घर की ही कुछ चीजें चाहिए होंगी जो आसानी से सभी के घरों में मौजूद(Home Remedies)होती हैं. इनकी मदद से आप भी ग्लास जैसी स्किन पा सकती हैं, आइए जानें कैसे.
कोको बटर का करें इस्तेमाल
एक साफ कटोरी में 1 चम्मच कोको बटर लें और उसमें 2 चम्मच गुलरब जल मिलाएं. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और एक कॉटन की मदद से अपने चेहरे को साफ कर के एक लेयर की तरह लगाएं. 10 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धोलें.
टमाटर और नींबू का रस
पहले एक टमाटर को ब्लेंड कर लें और उसे एक बर्तन में निकाल लें. अब इसमें नींबू रस की दो बूंद मिलाएं. अब इस मिश्रण को चेहरे पर 5 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में रब करें. अब पानी से इसे साफ कर लें और मॉइश्चराइजर लगाकर रात में सो जाएं.
हल्दी
एक कटोरी में हल्दी पाउडर, नींबू का रस और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धोलें. इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं.
दूध
एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धोलें.
जैतून का तेल और चीनी
एक कटोरी में जैतून का तेल लें और उसमें चीनी मिलाएं. अब इसे 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में चेहरे पर स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से धोलें.