मुंबई: गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए इस साल गोवा भारतीयों की शीर्ष दस सबसे पंसदीदा जगहों में से एक है जबकि सिंगापुर उनके लिए सबसे पसंदीदा विदेशी यात्रा स्थल है.
ट्रिप एडवाइजर की ‘समर वैकेशन वैल्यू’ रिपोर्ट के अनुसार गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए शीर्ष दस जगहों में गोवा भारतीयों की पहली पसंद है. उसके बाद उटी, मनाली, महाबलेश्वर, मसूरी और कोडईकनाल का नंबर आता है.
इस सूची में केरल का मुन्नार सातवें स्थान पर और श्रीनगर आठवें स्थान पर है. शीर्ष दस की इस सूची में नौवें पर नैनीताल और दसवें पर लोनावला ने जगह बनायी है.
यह रिपोर्ट एक मई से 31 जुलाई 2017 के बीच भारतीय द्वारा कराई गई बुकिंग के डाटा पर आधारित है.
वहीं इस रपट के अनुसार विदेशी स्थानों में सिंगापुर शीर्ष पर है जिसके बाद बाली, बैंकाक, फुकेट और दुबई इत्यादि का नाम आता है.