Hindu Baby Girl Names: सनातन धर्म में देवी दुर्गा को आदिशक्ति के रूप में पूजा जाता है. उन्हें जगत जननी का दर्जा प्राप्त है. उनकी महिमा का बखान करते कई ग्रंथ लिखे गए हैं. मां दुर्गा (Maa Durga) को पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है.

 

माता दुर्गा प्रतीक हैं शक्‍ति और दृढ़ संकल्‍प का. ऐसे में हर मां यही चाहती है कि उसकी बेटी पर मां की कृपा दृष्टि बनी रहे और बेटी भी दुर्गा स्वरूप हो. हिंदुओं में माना जाता है कि बच्चों का नाम जैसा होगा, उस पर वैसा ही प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में आप भी अपनी बेटी के लिए कुछ अर्थपूर्ण नाम (Hindu Baby Girl Name) खोज रहे हैं तो हम आपको मां दुर्गा के बेबी गर्ल के लिए पसंद किए जाने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय नामों के बारे में बता रहे हैं.

 

अनीका- इस नाम का अर्थ है सुंदर, प्रतिभा और खूबसूरत नारी. आप अपनी बेटी को मां दुर्गा का यह नाम दे सकते हैं. 

 

अपर्णा- मां दुर्गा ने देवी पार्वती के रूप में शिव जी को पति के तौर पर पाने का संकल्‍प लिया था और इसे पूरा करके ही मानीं. देवी दुर्गा का अपर्णा नाम भी यही दर्शाता है.

 

मीनाक्षी- मछली की तरह सुंदर आंखों वाली महिला को मीनाक्षी कहते हैं. मदुरै में देवी पार्वती को इस रूप में पूजा जाता है.

 

मलिनी- जो माला धारण करती है, वह मलिनी कहलाती है. देवी दुर्गा भी अपने गले में माला धारण करती हैं. अगर बेटी का नाम 'म' अक्षर से निकला है, तो आप उसे यह नाम दे सकते हैं.

 

नीयति- नीयति का अर्थ है भाग्‍य, किस्‍मत और इसे ही तो सर्वशक्‍तिशाली माना जाता है. मां दुर्गा को शक्‍ति के रूप में पूजा जाता है इसलिए उन्‍हें नीयति भी कहा जाता है.

 

शिवप्रिया- इस नाम को सुनकर ही दिल खुश हो जाता है. शिवप्रिया का मतलब है जो शिव को प्रिय है. इस नाम में ही शिव के प्रति अथाह प्रेम, आस्‍था और समर्पण मिलता है. मां दुर्गा महादेव की सबसे प्रिय हैं. इसलिए देवी पार्वती मां दुर्गा के रूप में शिवप्रिया कहलाती हैं. 

 

नित्‍या- नित्‍या संस्‍कृत भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है हमेशा, सदैव और शाश्‍वत. इसलिए अगर बेटी का नाम 'न' अक्षर से रखना है तो नित्‍या नाम रख सकते हैं.

 

गौतमी- जीवन के अंधेरे को दूर करने वाली स्त्री गौतमी कहलाती है. बेटी का चेहरा और प्यारी सी मुस्‍कान देखकर हर किसी की मायूसी दूर हो जाती है. आप अपनी बिटिया का नाम गौतमी रख सकते हैं.

 

कामाक्षी- यह नाम भी काफी यूनीक है. संस्कृत शब्द 'काम' से यह नाम लिया गया है. यह नाम काम और आक्षी से बना है. जिसमें काम का अर्थ है प्रेम, इच्छा और आक्षी का अर्थ है आंख. बेटी को यह नाम देना काफी शुभ माना जाता है.

 

ये भी पढ़ें-