एक्सप्लोरर
Advertisement
Beauty Tips: आपके गोल्डन ग्लो पर फिदा हो जाएगा पार्टनर का दिल, बस पंद्रह मिनट में फॉइल से करें चेहरे की मसाज
Beauty Tips For Valentine Day: वैलेंटाइन डे के मौके पर आपके चेहरे से गोल्डन ग्लो कुछ यूं झलकना चाहिए कि नजर कहीं और कुछ देख ही न पाए. घर में ही ऐसा ग्लो हासिल करना कोई मुश्किल काम नहीं है.
Golden Glow On Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखना आपका हक बनता है. खूबसूरती भी ऐसी कि देखने वाला आपके चेहरे से फिर कहीं नजर उठा कर देख ही न सके. अब जरा सोचिए कि ऐसा ग्लो आपको मिल जाए, वो भी बहुत कम खर्च में. वो भी घर बैठे हुए. ये तो वही बात हुए कि हींग लगे न फिटकरी और चेहरे का रंग भी सुनहरा हो जाए. चेहरे पर सोने सा नूर लाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है. न महंगे प्रोडक्ट्स चाहिए और न ही घंटों लंबा वक्त. बस आधे घंटे में आप चमक हासिल कर सकती हैं. आपको बस चाहिए एक फॉइल जो आपके चेहरे को सोने सा दमका देगी.
पहले करें क्लीनअप
आप क्लीनअप के लिए ककड़ी या दही का उपयोग कर सकती हैं. अगर चेहरे को दही सूट करता है तो उसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें और उसके बाद सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें. अगर दही सूट नहीं करता तो ककड़ी के रस से चेहरे की मसाज करें. इस रस में आप दो बूंद नींबू भी मिला सकती हैं. इससे चेहरे पर मसाज करें. कम से कम दस मिनट रहने दें और फिर चेहरा धो लें.
चेहरे पर लगाएं मास्क
- स्किन को पूरी तरह क्लीन करने के बाद अब बारी है स्किन में कसावट लाने की और उसे चमकाने की. इसके लिए आप कोई भी ऐसा पेस्ट यूज करें जिसमें आप हल्दी मिक्स कर सकती हैं.
- आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी का पैक बनाएं. इसमें एक चुटकी हल्दी, शहद मिक्स करें और चेहरे पर लगा लें.
- चंदन मुल्तानी मिट्टी का पैक भी असरदार होगा. शहद, हल्दी मिलाकर गुलाब जल से पेस्ट तैयार करें और लगा लें.
- दही, बेसन, गुलाबजल और शहद मिलाकर भी पैक तैयार कर सकती हैं. इसमें भी एक चुटकी हल्दी डाल लें.
- जो भी पैक आप बनाएं. उसे बीस मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें और धो लें.
- आपके फेशियल की प्रोसेस पूरी हो चुकी है. अब आपको फॉइल फेशियल करना है.
ऐसे करें फॉइल फेशियल
मार्केट में अब ऐसी ग्लोड्न फॉइल मिलती हैं जो दिखने में बिलकुल सिल्वर वर्क की तरह होती हैं. ये फॉइल असल में फेस मसाज के लिए ही होती हैं. जो आप किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट की शॉप से ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. इस फॉइल को हिस्सों को पूरे चेहरे पर लगाएं. और फिर हाथों से चेहरे की मसाज करें. आपके चेहरे में फॉइल के पार्टिकल्स एब्जॉर्ब होते जाएंगे. जिनकी वजह से आपकी स्किन पर गोल्डन रिफ्लेक्शन आएगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion