Health Care Tips: कई बार दिनभर की भागमभाग और हैक्टिक शैड्यूल के टफ वर्क के बाद भी रात को नींद नहीं आती है. वहीं दिनभर का थका हारा इंसान अगर रात को भी चैन की नींद सोने की बजाए सिर्फ करवटें बदलता है तो गुस्सा आता है. वहीं कुछ लोग सोने के लिए बेहद संघर्ष करते हैं और इस सिचुएशन में लंबे समय तक आंखें बंद रखना भी बेहत कष्टप्रद होता है. वहीं कभी-कभी ऐसी समस्या का कारण रात का खान-पान भी हो सकता है. जी हां कई बार भूखे पेट नींद नहीं आती तो तमाम दफा ऐसी भी होता है कि आप कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं जिससे नींद डिस्टर्ब हो जाती है. ऐसे में हम यहां आपको उन फूड्स के बार में बताएंगे जिनका सेवन आपको सोने से पहले नहीं करना चाहिए.


लहसुन- लहसुन के कई फायदे हैं और साथ ही इसकी महक से आपका भोजन भी स्वादिष्ट और सुगंधित बन जाता है. वहीं ज्यादातर लोग ऐसे तमाम फूड आइटम्स पसंद करते हैं जिनमें लहसुन होता है. लहसुन में पोटेशियम, फॉस्फोरस जैसे बेहतरीन तत्व होते हैं जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं. लेकिन वहीं अगर आपको सोने में दिकक्त आती है को इसे रात को खाना अवॉइड करें. ऐसा इसलिए क्योंकि रात के समय इसमें पाए जाने वाले केमिकल्स आपको बेचैन कर सकते हैं.


चॉकलेट- सोने के लिए जाने से पहले कई लोगों को चॉकलेट खाने की आदत होती है. वैसे भी चॉकलेट तो कई तरह स लोगों को बेहतर महसूस करने में मदद भी करती है, लेकिन अगर आप रात को अच्छी नींद चाहते है तो रात को चॉकलेट खाने से परहेज करें.


चिप्स-रात को भूख लगे झटपट भूख भगाने के लिए सबसे आसान है चिप्स का पैकेट खत्म कर देना. लेकिन ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. वहीं अगर रात में इसका सेवन करते हैं तो रात में पचाना उताना ही मुश्किल काम है. इसस नींद आने में परेशानी हो सकती है.


ये भी पढे़ं


Good Health Care Tips: दांतो में होती है झनझनाहट, तो इन चीजों से बना लें हमेशा के लिए दूरी


Good Health Care Tips: इन चीजों को बासी होने के बाद न करें दोबारा गर्म, हो सकता है सेहत को नुकसान



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.