Lip Care Tips: बदलते मौसम में हमें अपनी स्किन का खास ख्याल रखना होता है. हालांकि अपनी स्किन का ध्यान हमें रोजाना रखना जरूरी है. ऐसे में होठ फटने की समस्या आम हैं. लेकिन बदलते मौसम में ये समस्या ज्यादा देखी जाती है. कई लोगों के होठ से खून तक निकलने लगता है. होठो की ये दशा बेहद ही दर्दनाक होती है. अगर आप होठों के रूखेपन को कम करना चाहते हैं और कोई घरेलू उपाय की तलाश कर रहे हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि इस समस्या में मलाई आपकी मदद कर सकती हैं. आज हम यहां आपको बताएंगे कि मलाई से लिप केयर कैसे करते हैं. चलिए जानते हैं.


मलाई से इस तरह करें अपने होठों की देखभाल-


1-मलाई से आप लिप क्रीम बना सकते हैं. इसके लिए आप शियाबटर को एक पैन में पिघला लें. इसके बाद फिर शिया बटर ठंडा हो जाएं तो इसमें मलाई डालें और अच्छे से मिक्स करें. ध्यान रखें कि मलाई को अच्छे से फेट लें. इसके बाद फिर इसमें गुलाब जल और शहद मिलाएं. इस तरह से एक क्रीम तैयार हो जाती हैं जिसे आप एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं और रोज रात सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं और रातभर के लिए इसे छोड़ दें.


2-मलाई की मदद से लिप स्क्रब तैयार करने के लिए चावल को बारीक पीस लें. इसके बाद एक बाउल में मलाई डालें और अच्छी तरह से फेट लें. अब मलाई में शहद और पिसा हुआ चावल मिलाएं. इसकी मदद से होठों और उसके आस-पास के एरिया को अच्छे से स्क्रब करें.


3-लिप रूटीन में लिप मास्क लगाना जरूरी है. इसके लिए गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को सुखा लें और इसका पाउडर बना लें. अब एक छोटे से बाउल में मलाई, एलोवेरा गुलाब के फूल का पाउडर मिला लें. इसम मिश्रण को अपने होठों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इसे वॉश कर लें.


ये भी पढ़ें


Good Health Care Tips: गुड़-काली मिर्च खाने से सर्दी-जुकाम से मिलता है छुटकारा, जानें इसे खाने के फायदे


Good Health Care Tips: दिन में 4 कप से ज्यादा चाय पीने वालों की सेहत को सकता है ये नुकसान, जानें


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.