Good Health Care Tips: Raisins के Face pack से चेहरे पर आयेगा निखार, जानें इसे बनाने का तरीका
Health Care Tips: किशमिश अंगूर को सुखाकर बनाया जाता है. वहीं बता दें किशमिश खाने के साथ ही आप उसे अपनी स्किन पर भी लगा सकते हैं. चलिए जानते हैं किशमिश का फेस पैक बनाने का तरीका.
Skin Care: अभी तक आपने किशमिश खाने के ढेरों फायदे सुने होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि किशमिश सेहत के लिए हेल्दी होने के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. किशमिश को अंगूर को सुखाकर बनाया जाता है. वहीं ये न्यूट्रिशन से भरपूर होती है. वहीं बता दें किशमिश खाने के साथ ही आप उसे अपनी स्किन पर भी लगा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि किशमिश टिशू को रिपेयर करने और डैमेज स्किन को बेहतर बनाने का काम करती है. इसके साथ ही ये स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी ये काफी मदद करती है. ऐसे में आप अपने चेहरे पर किशमिश का फेस पैक लगा सकते हैं. चलिए जानते हैं किशमिश का फेस पैक बनाने का तरीका.
किशमिश का फेस पैक बनाने की सामग्री-
15 किशमिश, 4 बूंद टी ट्री ऑयल, आधी चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच एलोवेरा, मुल्तानी मिट्टी
किशमिश का फेस पैक बनाने का तरीका-
किशमिश फेस पैक से बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री को कटोरी में डालें और अच्छे से मिला लें. इसके बाद अब इसे मिक्सी में पीस लें और इसका पेस्ट बना लें. वहीं पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो जाए या ड्राई लगें तो इसमें गुलाब जल मिला लें. इसके बाद अब मास्क को चेहरे पर लगाएं. अब इसे कम से कम 25 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. अब 25 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें. इस फेस पैक को आप हफ्ते में 3 बार लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपकी स्किन के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे. इसके साथ ही आपकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग नजर आयेगी. वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं.
ये भी पढे़ं
Good Health Care Tips: अंगूर या किशमिश कौन ज्यादा हेल्दी? जानें किसका सेवन करना है फायदेमंद
Hair Care Tips: बालों में लगाएं मेथी दाने का हेयर मास्क, Hair Fall की समस्या से मिलेगा छुटकारा