Good Health Care Tips: बदलते मौसम में नहीं होंगे बीमार, अपनाएं ये उपाय
Health Care Tips: इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा हैं. यह मौसम न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़े-बुजुर्गों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर सकता है. हम आपको बताएंगे कि बदलते मौसम में आप किन चीजों का सेवन करें.
Health Care Tips: इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है. यदि इस समय अपने खाने-पीने पर ध्यान न दिया गया तो आप लंबे समय के लिए बीमार पड़ सकते हैं. यह मौसम न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़े-बुजुर्गों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर सकता है. वहीं सुबह और रात में मौसम का तेजी से बदल जाना शरीर के तापमान पर असर डाल रहा है. ऐसे में आपको अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाएं रखने पर ध्यान देने की जरूरत है. चलिए हम यहां आपको बताते हैं कि बदलते मौसम में आपको किन चीजों का सेवन करना चाहिए.
बदलें अपना खान-पान- खाने में हेल्दी चीजों का सेवन करें जिससे आपके शरीर की इम्यूनिटी बढेगी. इसके लिए विटामिन और खनिजों से भरपूर आहार का सेवन करें. ऐसा करने से इंफेक्शन के खतरे को दूर रख सकता है.
पिएं ढेर सारा तरल पदार्थ- आपका शरीर यदि डिहाइड्रेटेड है तो आप आराम से बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए जरुरी है कि आप इन बीमारियों से लड़ने के लिए ढेर सारा पानी पिएं.
भरपूर आराम करें-पूरी नींद लेने से शरीर में बीमारियों का जोखिम कम होता है. यदि आपके शरीर को पर्याप्त नींद या आराम नहीं मिलता है तो आपके शरीर को थकान महसूस होती है और आपका शरीर बीमारियां की चपेट में आ लगता है.
वर्कआउट करना न भूलें- रोजाना 30 मिनट की वॉक या फिर वर्कआउट करने से शरीर न सिर्फ एक्टिव रहता है बल्कि उसकी इम्यूनिटी भी बढ़ती है. इससे मौसमी बीमारियां जैसी सर्दी, खांसी और अन्य तकलीफों से बचाव होता है. वहीं अगर आप रोजाना वर्कआउट करते हैं तो इससे कैंसर होने की आंशका भी कम हो जाती है.
फ्लू के लिए टीका लगवाएं-यदि आपको जल्दी सर्दी-खांसी हो जाता है तो आपको बदलते मौसम में फ्लू के लिए टीका लगवाना चाहिए.
ये भी पढे़ं
Good Health Care Tips: रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं सौंफ, मिलेंगे ये गजब के फायदे
Good Health Care Tips: अलसी का अधिक सेवन करने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान, जानें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.